[ad_1]
हाइलाइट्स
भारत बनाम विंडीज तीसरे टी20 में अंपायर्स ने बड़ी मिस्टेक.
टीम इंडिया दो बदलाव के साथ तीसरे टी20 में उतरी.
नई दिल्ली. इंडियन टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ (IND vs WI) पिछले 2 मैच का घाव भरने के लिए तीसरे टी20 में उतर चुकी है. इस मैच में सिक्का विंडीज के कप्तान के पक्ष में गिरा और उन्होंने बैटिंग करने का फैसला किया. इस मैच में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली, जिसके कारण मैच में देरी भी देखने को मिली. इस घटना को अंपायर्स द्वारा बड़ी लापरवाही का इशारा किया जा रहा है. मैच शुरू होने के समय तक मैदान में 30 यार्ड का दायरा नहीं लगाया गया था.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टॉस भारतीय समयानुसार 7.30 पर हुआ. जबकि मुकाबले की शुरुआत 8 बजे हुई. इस बीच भी अंपायर्स का ध्यान मैदान पर नहीं गया. दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला गया था. लेकिन इस मामले में रूल भी अंपायर्स के खिलाफ दिखाई दे रहा है. रूल के मुताबिक मैच के एक दिन पहले अंपायर्स मैदान में देख-रेख करते हैं. लेकिन इसके बावजूद मैच के शुरू होने तक 30 यार्ड का सर्किल नहीं लगाया गया था. दोनों टीमों के प्लेयर्स मैदान में उतरने के बाद वापस गए, जिसके बाद सर्किल बनाया गया. इस कारण मैच में देरी भी देखने को मिली. बड़े मंच पर इस तरह की बड़ी भूल पर कमेंटेटर्स ने भी अंपायर्स के बारे में सवाल खड़े किए.
टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव
भारतीय टीम लगातार बदलाव करके मैदान में उतर रही है. इस मैच में भी टीम में दो बड़े बदलाव देखने को मिले. हार्दिक पंड्या ने रवि बिश्नोई और ईशान किशन को ड्रॉप किया. ईशान किशन के स्थान पर युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपना टी20 डेब्यू किया जबकि रवि बिश्नोई की जगह कुलदीप यादव ने वापसी की. भारतीय टीम सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि करो या मरो के मुकाबले टीम इंडिया वापसी करने में कामयाब हो पाती है या नहीं.
.
Tags: India vs west indies
FIRST PUBLISHED : August 08, 2023, 20:34 IST
[ad_2]