IND vs WI: जीत के बाद हार्दिक पंड्या का सीना चौड़ा, विस्फोटक बैटर को दी खुली चुनौती, बोले- वह मुझ पर..


हाइलाइट्स

भारत ने 7 विकेट से जीता तीसरा टी20 मैच.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा मैच 12 अगस्त को होगा.

नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच टी20 सीरीज का रोमांच बढ़ चुका है. करो या मरो के मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबानों को 7 विकेट से शिकस्त देकर सीरीज को जिंदा रखा है. इस जीत के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) काफी खुश नजर आए. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी विंडीज को गेंदबाजों ने शानदार तरीके से हैंडल किया. वहीं, मेजबान टीम के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) से भी टीम इंडिया पार पा गई. मैच के बाद हार्दिक पंड्या ने पूरन को चौथे टी20 के लिए खुली चुनौती दे दी है.

निकोलस पूरन मौजूदा समय में अपनी पीक पर दिखाई दे रहे हैं. पहले दो मुकाबलों में उन्होंने मेहमानों की जमकर क्लास ली और अपनी टीम को जीत की ओर ले गए. दूसरे टी20 में पूरन अकेले ही टीम इंडिया पर हावी दिखाई दिए और मैच विनिंग हाफ सेंचुरी ठोकी. लेकिन तीसरे टी20 में पूरन का तोड़ हार्दिक पंड्या के पास कुलदीप यादव के रूप में था. पूरन आते ही बल्ला घुमाते नजर आए और एक छक्के के साथ 2 चौके ठोक डाले. लेकिन कुलदीप यादव के सामने पूरन ने हथियार डाल दिए और जाल में फंस गए. हालांकि, कप्तान रोवमैन पॉवेल ने अपनी पॉवर दिखाई और विस्फोटक अंदाज से टीम के स्कोर को 159 के स्कोर तक पहुंचा दिया. लेकिन कप्तान हार्दिक पंड्या ने चौथे टी20 के लिए विंडीज के कप्तान को नहीं बल्कि इन फॉर्म पूरन को खुला चैलेंज दे डाला है.

वह मुझ पर कड़ा प्रहार करेगा- हार्दिक पंड्या

मैच के बाद हार्दिक ने कहा, ‘अगर निकी मारना चाहता है, तो उसे मुझे मारने दो. मैं ऐसी प्रतियोगिता का आनंद ले रहा हूं. मुझे पता है कि वह यह सुनेगा. मुझे उम्मीद है कि चौथे टी20 में वह मुझ पर कड़ा प्रहार करेगा और अंत में मुझे विकेट दिलाएगा.’ इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हार्दिक ने निकोलस पूरन की बल्लेबाजी पर ब्रेक लगाने के लिए पूरा होमवर्क कर लिया है. अब देखना होगा कि 12 अगस्त को चौथे टी20 में इस जंग में कौन विजेता बनता है.

IND vs WI: इंटरनेशनल गेम में अंपायर्स की बड़ी लापरवाही, प्लेयर्स मैदान से गए बाहर, क्या कहता है रूल?

निकोलस पूरन की कमजोरी कुलदीप यादव के पास है. टी20 में दोनों अबतक कुल 5 बार आमने-सामने आ चुके हैं. जिसमें कुलदीप ने 3 बार उन्हें अपना शिकार बनाया है. कुलदीप यादव दूसरे टी20 का हिस्सा नहीं थे, जिसके कारण इंडियन गेंदबाजों की पूरन ने जमकर धुनाई कर डाली.

Tags: Hardik Pandya, India vs west indies, Nicholas Pooran, Team india

Leave a Comment