[ad_1]
हाइलाइट्स
यशस्वी-कुलदीप अंदर, किशन-विश्नोई हुए बाहर
वेस्टइंडीज में भी हुआ बदलाव
जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला गुयाना स्थित प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान रोवमन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है.
अहम मुकाबले में दोनों टीमों में कुछ बदलाव नजर आ रहे हैं. कैरेबियन टीम ने जहां चोटिल जेसन होल्डर की जगह रॉस्टन चेस को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. वहीं ब्लू टीम ने ‘करो या मरो’ मुकाबले में ईशान किशन की जगह यशस्वी जायसवाल और रवि विश्नोई की जगह कुलदीप यादव को बेड़े में शामिल किया है.
भारत के लिए तीसरा टी20 मुकाबला हुआ ‘करो या मरो’:
शुरूआती दो मुकाबलों में मिली शिकस्त के बाद भारत के लिए तीसरा मुकाबला ‘करो या मरो’ हो गया. ब्लू टीम को अगर जारी सीरीज में बने रहना है तो उसे आज हर हाल में जीत हासिल करना ही हो होगा.
सीरीज का पहला मुकाबला तीन अगस्त को तरौबा में खेला गया था. यहां मेजबान टीम भारतीय टीम को चार रन से शिकस्त देने में कामयाब हुई थी. वहीं सीरीज का दूसरा मुकाबला छह अगस्त को गुयाना में खेला गया था. यहां भी मेजबान टीम सात गेंद शेष रहते दो विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी.
तीसरे टी20 मुकाबले के लिए इस प्रकार है दोनों टीमों की प्लेइंग XI:
भारत: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मायर्स, जॉन्सन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरोन हेटमायेर, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेज, अकील हुसैन, अल्जारी जोसफ और ओबेद मैकॉय.
.
Tags: India vs west indies, Ishan kishan, Kuldeep Yadav, Yashasvi Jaiswal
FIRST PUBLISHED : August 08, 2023, 20:26 IST
[ad_2]