IND vs WI: यशस्वी जायसवाल ने लिखेंगे इतिहास का दूसरा पन्ना, टी20 में हुआ डेब्यू, ईशान किशन का क्यों कटा पत्ता?


हाइलाइट्स

टी20 में ईशान किशन का नहीं चल रहा बल्ला.
टीम इंडिया टी20 सीरीज में 0-2 से पीछे.

नई दिल्ली. टीम इंडिया टी20 सीरीज के करो या मरो के मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ (IND vs WI) मैदान में उतर चुकी है. पिछले दो टी20 मैच में मेजबान टीम हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) एंड कंपनी पर हावी नजर आई. पहले टी20 में दो खिलाड़ियों का डेब्यू देखने को मिला. जिसमें मुकेश कुमार और तिलक वर्मा (Tilak Verma) का नाम शामिल था. लेकिन अब तीसरे मैच में शतकवीर यशस्वी जायसवाल ने भी एंट्री (Yashasvi Jaiswal debut) मार दी है. पिछले दो मैच के बाद ईशान किशन का पत्ता कट चुका है.

पहले दो टी20 मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी काफी नाजुक नजर आई. भारतीय टीम की तरफ से सर्वाधिक रन टीम के डेब्यूटेंट तिलक वर्मा ने बनाए. उन्होंने पहले मैच में 39 रन की विस्फोटक पारी खेली जबकि दूसरे मैच में अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाया. अब देखना दिलचस्प होगा कि एक डेब्यूटेंट ने विंडीज के परखच्चे उड़ाए क्या दूसरा भी मेजबानों पर भारी पड़ सकता है. यशस्वी जायसवाल टेस्ट सीरीज में अपनी बल्लेबाजी का स्वाद कैरेबियाई गेंदबाजों को चखा चुके हैं. यशस्वी जायसवाल टेस्ट डेब्यू के समान टी20 डेब्यू को भी यादगार बनाने के लिए तैयार हैं.

Tags: IND vs WI, Ishan kishan, Team india, Yashasvi Jaiswal

Leave a Comment