हाइलाइट्स
भारत ने तीसरे टी20 में विंडीज को 7 विकेट से हराया
पांच मैचों की सीरीज में विंडीज 2-1 से आगे
नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार पारी के दम पर भारत ने विंडीज को तीसरे टी20 में हराकर 5 मैचों की सीरीज जीवंत रखा. टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला करो मरो वाला था, जहां सूर्या ने शानदार पारी खेलकर भारतीय टीम की सीरीज में वापसी कराई. भारत ने तीसरे टी20 मैच में विंडीज को 7 विकेट से पराजित किया. जीत के बावजूद भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है.
भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल थे. इसके अलावा तिलक वर्मा ने लगातार तीसरे टी20 में प्रभावित किया. सूर्यकुमार ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का 14वां अर्धशतक जड़े.
इससे पहले, कप्तान रोवमैन पोवेल की 19 गेंद में नाबाद 40 रन की आतिशी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने बीच के ओवरों में लगातार अंतराल पर गिरे विकेट से उबरते हुए 5 विकेट पर 159 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया. सलामी बल्लेबाजी ब्रेंडन किंग (42) और काइल मायर्स (25) ने 46 गेंद में 55 रन की साझेदारी कर वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन कुलदीप यादव (28/3) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने मैच में वापसी की.
यह भी पढ़ें: वापसी मैच में कुलदीप यादव का कमाल, पूरी की सबसे तेज विकेटों की हाफ सेंचुरी, चहल छूट गए पीछे
पोवेल ने आखिरी दो ओवरों में तीन छक्के जड़कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया. उन्होंने 19 गेंद की नाबाद पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाए. किंग ने 42 गेंद की पारी में पांच चौका और एक छक्का लगाया जबकि मायर्स ने 20 गेंद की पारी में तीन चौका और एक छक्का जड़ा.
.
Tags: IND vs WI, Suryakumar Yadav, Tilak Verma
FIRST PUBLISHED : August 08, 2023, 23:17 IST