[ad_1]
नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीमें रविवार (6 अगस्त) को दूसरे टी20 मैच में टकराएंगी. यह मुकाबला गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. पहला टी20 जीतकर मेजबान विंडीज सीरीज में 1-0 से आगे है. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली भारतीय टीम मुकाबले को जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी. पहले टी20 में टीम इंडिया 150 रन के लक्ष्य को नहीं चेज कर पाई थी. टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ी शामिल हैं जिनके पास चमकने के लिए अच्छा मौका है.
विंडीज के खिलाफ पहले टी20 में तिलक वर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. तिलक ने डेब्यू मैच में शानदार 39 रन की पारी खेलकर यह बता दिया कि आने वाले समय में वह टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. तिलक का तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ की गेंद पर ऑफ साइड के छक्के को देखकर फैंस को सुरेश रैना की याद आ गई. आइए जानते हैं भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मैच कब , कहां और कितने बजे से खेला जाएगा.
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI 2nd T20) के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच कब खेला जाएगा?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच रविवार (6 अगस्त ) को खेला जाएगा.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे शुरू होगा.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच की लाइव टेलीकास्ट कहां देखें ?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच की लाइव टेलीकास्ट दूरदर्शन नेटवर्क (DD) पर देख सकते हैं.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप फैनकोड ऐप और JioCinema ऐप पर देख सकते हैं.
.
FIRST PUBLISHED : August 06, 2023, 06:15 IST
[ad_2]