नई दिल्ली. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम आज यानी रविवार को मेजबान वेस्टइंडीज (IND vs WI 3rd T20) से तीसरे टी20 मैच में भिड़ रही है. टीम इंडिया पर लगातार तीसरा मैच और सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा है. भारत को इस मुकाबले को जीतने के लिए बेखौफ बैटिंग करनी होगी. पिछले दो टी20 की तरह यह मुकाबला भी गयाना में खेला जा रहा है. भारतीय टीम शुरुआती दो मैचों में बड़ा स्कोर नहीं बना पाई. लिहाजा टीम को लगातार दो मुकाबलो में हार नसीब हुई. टी20 क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ जब टीम इंडिया को विंडीज के खिलाफ किसी द्विपक्षीय टी20 सीरीज में लगातार दो मैच गंवाने पड़े हैं.
आंकड़ों की बात करें तो, भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI Head To Head) के बीच अभी तक 27 टी20 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से भारत ने 17 मैच जीते हैं जबकि विंडीज 9 मैचों में विजयी रहा वहीं एक मैच बेनतीजा रहा. भारतीय टीम मेजबान विंडीज के खिलाफ आखिरी बार साल 2016 में द्विपक्षीय टी20 सीरीज हारी थी.
विंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन/यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/ युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.
भारत के खिलाफ तीसरे टी20 के लिए विंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन: काइल मायर्स, ब्रैंडन किंग, जॉन्सन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायेर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, अल्जारी जोसफ, ओबेद मैकॉय.