[ad_1]
नई दिल्ली. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में 200 रन के बड़े अंतर से हराया. इस तरह से भारतीय टीम ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 13वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज भी जीती. मैच की बात करें, भारत ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 351 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. शुभमन गिल ने 85, ईशान किशन ने 77, कप्तान हार्दिक पंड्या ने नाबाद 70 और संजू सैमसन ने 51 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 35.3 ओवरों में 151 रन पर सिमट गई. तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 4 तो मुकेश कुमार ने 3 विकेट लिया. यह वेस्टइंडीज की घर में रनों के लिहाज से बड़ी हार है. गिल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. वहीं प्लेयर ऑफ सीरीज का पुरस्कार ईशान किशन को मिला. ईशान ने तीनों वनडे में अर्धशतक ठोका. इससे पहले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भारतीय टीम ने 1-0 से जीती थी. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज 3 अगस्त से शुरू होगी.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम कभी भी मैच में नहीं रही. तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने मेजबान टीम को पहले 3 विकेट झटके दिए. ब्रेंडन किंग शून्य, काइल मेयर्स 4 और कप्तान शे होप 5 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद शार्दुल ठाकुर और बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने कसी हुई गेंदबाजी की. वेस्टइंडीज के 8 विकेट 88 रन पर ही गिर गए थे. गुडाकेश मोती ने नाबाद 39 रन बनाकर स्कोर को 150 रन के पार पहुंचाया. 7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सके. एलिक अथानाजे ने 32, यानिक करियाह ने 19 और अल्जारी जोसेफ ने 26 रन का योगदान दिया. कुलदीप को 2 और जयदेव उनादकट को एक विकेट मिला.
पहले विकेट के लिए 143 रन जोड़े
इससे पहले शुभमन गिल (85) और ईशान किशन (77) की शानदार शुरुआत के बाद आखिरी ओवरों में कप्तान हार्दिक पांड्या (नाबाद 70) की तेजतर्रार पारी के दम पर भारत ने 351 रन बनाए. भारतीय टीम ने इस निर्णायक मैच एक बार फिर से नियमित कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी विराट कोहली को आराम देने का फैसला किया. गिल और किशन ने पहले विकेट के लिए 118 गेंद में 143 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी. किशन ने 64 गेंद की पारी में 8 चौके और 3 छक्के लगाये जबकि गिल ने 92 गेंद की पारी में 11 चौके लगाए.
सैमसन ने खेली आक्रामक पारी
शुभमन गिल ने संजू सैमसन के साथ चौथे विकेट के लिए 53 गेंद में 69 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. सैमसन ने 41 गेंद में 51 रन की आक्रामक पारी में 2 चौके और 4 छक्के लगाए. आखिरी ओवर में पंड्या ने तेजी से रन बनाने का मोर्चा संभाला और 52 गेंद की नाबाद पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाए. उन्होंने सूर्यकुमार यादव (35) के साथ 5वें विकेट के लिए 49 गेंद में 65 रन और रवींद्र जडेजा (नाबाद 8) 19 गेंद में 42 रन की साझेदारी की. सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंद की पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए.
एशेज सीरीज में बॉलगेट पर हंगामा, इंग्लैंड की जीत पर उठे सवाल, वर्ल्ड चैंपियन कप्तान ने कहा- जांच हो
वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने 2 जबकि अल्जारी जोसेफ, यानिक करियाह और गुडाकेश मोती ने एक-एक विकेट लिए. मोती ने अपने 10 ओवर में सिर्फ 38 रन दिये. ईशान किशन ने पहले ओवर में ही जेडेन सील्स के खिलाफ चौका जड़ा लेकिन अगले ओवर में काईल मायर्स की गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट पर केसी कार्टी ने उनका आसान कैच टपका दिया. पावरप्ले के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 73 रन था.
.
Tags: India vs west indies, Ishan kishan, Shubman gill, Team india
FIRST PUBLISHED : August 02, 2023, 05:38 IST
[ad_2]