Indian Mobile Congress 2023 Guardhat Safety Cap Unveiled 13MP Camera Features

[ad_1]

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 अक्टूबर को सुबह 9:45 बजे प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में 7वें भारतीय मोबाइल कांग्रेस 2023 का उद्घाटन किया। इससे पहले पीएम जियो से लेकर, एयरटेल और अन्य कंपनियों के स्टॉल्स पर गए और वहां की टेक्नोलॉजी का जायजा लिया। IMC के पहले दिन Ericsson के स्टॉल पर एक गजब सेफ्टी प्रोडक्ट नजर आया, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। सेफ्टी टूल्स और डिवाइस निर्माता कंपनी Guardhat ने एक खास टोपी या कैप Guardhat Communicator को शोकेस किया जो कि खदानों का कंस्ट्रक्शन जैसी जगहों पर काम करने वालों के लिए बेहद खास है।

Guardhat की इस कैप में 5जी, वाईफाई, एनएफसी, यूडब्ल्यूबी, जिगबी, LTE, BLE और ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। Guardhat Communicator फाल डिटेक्शन फीचर से लैस होकर आती है। लाइव वीडियो कॉलिंग के साथ, इंस्पेक्शन हो सकता है। इसमें फायर अलर्ट के साथ अन्य अलर्ट मिलते हैं। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस कैप में 4800mAH की ड्यूल सेल बैटरी दी गई है जो कि एक बार फुल चार्ज होकर 8-12 घंटे तक चल सकती है। वहीं ज्यादा इस्तेमाल होने पर यह 3-4 घंटे तक भी चल सकती है।

टोपी में खास फीचर यह है कि यह क्रैश डिटेक्शन का पता लगा सकती है। जब यह कैप गिर जाती है तो 50 सेकेंड्स के बाद अलार्म बजना शुरू हो जाता है, जिससे आस-पास के लोगों और कनेक्टेड लोगों को पता चल जाता है। इसमें कॉलिंग बटन दिया गया है जो कि किसी भी वक्त कनेक्टेड लोगों को कॉल करने की अनुमति देता है। इसके अलावा वीडियो कॉलिंग से उस जगह की कंडीशन को भी दिखाया जा सकता है। इसमें SOS फीचर दिया गया है। Guardhat की इस कैप की कीमत करीबन 1 हजार डॉलर (लगभग 83,413 रुपये) बताई जा रही है।

मल्टीमीडिया ऑप्शन में LED, ऑडियो स्पीकर, माइक्रोफोन और 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो कि वीडियो और फोटो कैप्चर करने की सुविधा प्रदान करता है। इसमें 3-D लोकेशन एक्यूरेसी मिलती है जो कि 1 मीटर तक सपोर्ट करती है। यह टेंप्रेचर, ह्यूमिडिटी, प्रेशर, नॉयज लेवल, हेट नॉट वार्म, फाल डिटेक्शन और प्रोक्सिमिटी डेंजर जैसे सेंसर्स से लैस है। इसका कुल वजन 800 ग्राम है। इसका इस्तेमाल HC-1 -20° C से 57° C और -4° F से 134° F जैसे तापमान में हो सकता है।
 

[ad_2]

Leave a Comment