[ad_1]
हाइलाइट्स
क्विंटन डिकॉक ने मेजर लीग क्रिकेट के फाइनल में 87 रन की पारी खेली
डिकॉक ने इससे पहले क्वालिफायर में भी नाबाद 88 रन ठोके थे
नई दिल्ली. अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट के फाइनल में सिएटल ओर्कास और एमआई न्यूयॉर्क की टक्कर हो रही. इस मैच में एमआई न्यूयॉर्क ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. लेकिन सिएटल ओर्कास के ओपनर क्विंटन डिकॉक ने तूफानी पारी खेल MI की उम्मीदों को पानी फेर दिया. डिकॉक ने 52 गेंद में 87 रन ठोके. उनकी इस पारी की बदौलत सिएटल की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 183 रन बनाए.
क्विंटन डिकॉक आईपीएल 2023 में केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलते हैं और उन्होंने जिस MI न्यूयॉर्क के खिलाफ चौके-छक्कों की बरसात कर 87 रन की पारी खेली, उसकी कप्तानी निकोलस पूरन कर रहे, जो खुद लखनऊ टीम की तरफ से खेलते हैं. यानी डिकॉक ने अपने साथी की टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी.
डिकॉक के अलावा शुभम रंजने (29) और ड्वेन प्रिटोरियस ने 7 गेंद में 21 रन की तूफानी पारी खेली. एमआई न्यूयॉर्क की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और राशिद खान सबसे सफल गेंदबाज रहे. इन दोनों ने 3-3 विकेट झटके.
QUINTON DE KOCK GOES BIG… THRICE!🔁
Quinton De Kock takes on debutant Jessy Singh for THREE SIXES in the 15th over! 💚
1⃣2⃣0⃣/3⃣ (14.4) pic.twitter.com/ubaHuKuqfu
— Major League Cricket (@MLCricket) July 31, 2023
‘पैसा और पावर है लेकिन….’ टीम इंडिया पर भारतीय दिग्गज का बड़ा हमला, 2 ट्वीट में दिखाया आईना
डिकॉक ने अपनी 87 रन की पारी में कुल 4 छक्के उड़ाए. इसमें से तीन तो उन्होंने डेब्यूटेंट जेसी सिंह के एक ही ओवर में उड़ाए. उन्होंने 9 चौके ठोके. डिकॉक ने 34 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की. इससे पहले, डिकॉक ने मेजर लीग क्रिकेट के क्वालिफायर-1 में भी तूफानी पारी खेली थी. उन्होंने 50 गेंद में नाबाद 88 रन ठोके थे. इस पारी में भी डिकॉक ने 10 चौके और 4 छक्के ठोके थे. डिकॉक की इस पारी की बदौलत ही सिएटल ने टेक्सास सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया था और अब उन्होंने मेजर लीग के फाइनल में भी क्वालिफायर जैसी पारी खेल टीम के खिताब जीतने की उम्मीदें जगा दी हैं.
.
Tags: Major League cricket, Nicholas Pooran, Quinton de Kock
FIRST PUBLISHED : July 31, 2023, 08:26 IST
[ad_2]