Maruti Suzuki Registers 80 Percent Increase in Profit Due to Strong Demand of SUV

[ad_1]

देश की सबसे बड़ी कार मेकर Maruti Suzuki के पिछली तिमाही के लिए प्रॉफिट में लगभग 80 प्रतिशत की बढ़ोतरी  हुई है। कंपनी ने जुलाई से सितंबर के बीच लगभग 3,717 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हासिल किया है। पिछले वर्ष की समान अवधि में मारूति सुजुकी का प्रॉफिट 2,062 करोड़ रुपये का था।  

मारूति सुजुकी ने बताया है कि प्रॉफिट में बढ़ोतरी का बड़ा कारण उसके स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) की मजबूत डिमांड है। इसके अलावा इनपुट कॉस्ट में कुछ कमी होने का भी कंपनी को फायदा मिला है। मारूति सुजुकी के पास Grand Vitara, Fronx, Jimny और Brezza जैसे SUV हैं। इसके Ertiga जैसे यूटिलिटी व्हीकल्स की भी डिमांड बढ़ी है। कंपनी ने SUV के कॉम्पैक्ट सेगमेंट में Grand Vitara, Fronx और ऑफ-रोड SUV Jimny को लॉन्च किया है। इससे मारूति सुजुकी की सेल्स में तेजी आई है। इस वर्ष की पहली छमाही में यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री तीन लाख से अधिक रही है। इस सेगमेंट में मारूति सुजुकी के पास 25 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी है। 

हाल ही में कंपनी ने 10 लाख ऑटोमैटिक व्हीकल्स बेचने की उपलब्धि हासिल की थी। मारूति के 16 मॉडल्स में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम की पेशकश की जाती है। मारूति ने बताया था कि उसकी NEXA रिटेल चेन के कस्टमर्स हाई-एंड ऑटोमैटिक वेरिएंट्स को अधिक पसंद करते हैं। कंपनी की ऑटोमैटिक कारों की सेल्स में इसकी लगभग 58 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम्स में ऑटो गियर शिफ्ट (AGS), 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AT), एडवांस्ड 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और इलेक्ट्रॉनिक-कंटीन्युअस वेरिएबल ट्रांसमिशन (e-CVT) शामिल हैं। 

कंपनी की Alto K-10, S-Presso, Celerio, WagonR, Ignis, Swift, Dzire, Baleno और Fronx में 5-स्पीड AGS गियरबॉक्स की पेशकश की जाती है। इसके अलावा Jimny और Ciaz में 4-स्पीड AT और Ertiga, Grand Vitara, Fronx, Brezza और XL6 में 6-स्पीड AT पैडल शिफ्टर्स के साथ उपलब्ध है। Grand Vitara और Invicto में e-CVT का विकल्प मिलता है। मारूति ने सितंबर में एक महीने की अपनी सबसे अधिक मासिक सेल्स की थी। पिछले महीने कंपनी की बिक्री 1.81 लाख से अधिक यूनिट्स रही थी। इस वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में कंपनी की देश में बिक्री 10 लाख यूनिट्स से अधिक हो गई है। यह पहली बार है कि जब मारूति ने एक वित्त वर्ष के छह महीनों में 10 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया है। 

[ad_2]

Leave a Comment