[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए हुए कई साल हो चुके हों लेकिन फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है. मैदान से दूरी बनाए मिस्टर धोनी इन दिनों होम टाउन रांची में परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. इस दौरान वह अपने गाड़ियों के शौक को पूरा करते हुए दिखे. पिछले दिनों 1980 की मॉडल सड़कों पर दौड़ाई तो अब उससे भी पुरानी कार लेकर निकल पड़े.
इंडियन प्रीमियर लीग में जोरदार वापसी करते हुए अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धौनी फिर से चर्चा में हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट को कई साल पहले छोड़ चुके इस धुरंधर का चार्म ही कुछ ऐसा ही जो जहां कहीं भी रहते हैं लोग उनकी तरफ ही खिंचे चले जाते हैं. आईपीएल के तुरंत बाद घुटने की सर्जरी कराकर होम टाउन लांची लौटे धोनी इस वक्त पुराने गाड़ियों के शौक की वजह से चर्चा में हैं.
महेंद्र सिंह धोनी का कुछ दिनों पहले ही एक विडियो सामने आया था जिसमें वह 1980 के दशक की रोल्स रॉयस कार चलाते हुए नजर आ रहे थे. उस वीडियो के जमकर वायरल होने और मीडिया में सुर्खियां बटोरने के बाद अब एक नया वीडियो सामने आया है. नए वीडियो में धोनी पिछली वाली से भी पुरानी कार चलाते नजर आए हैं. कैप्टन कूल इस बार 1973 Pontiac Trans Am SD-455 गाड़ी रांची की सड़कों पर दौड़ाते दिखे.
MS Dhoni driving 1973 Pontiac Trans Am SD-455 in Ranchi. pic.twitter.com/LQANMJXWwg
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 31, 2023
महेंद्र सिंह धोनी और गाड़ियों का प्रेम किसी से छुपा नहीं है. कुछ दिन पहले ही पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद के साथ एक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में उन्होंने धोनी के घर में उनके बनाए बाइक हॉल की बातें बताई गई थी. जो बाइक कलेक्शन उनके पास है उसे देखने के बाद लोग हैरान हो गए. माही ने घर पर ही जितनी बाइक सजा रखी थी उतनी तो कई बाइक के शो रूम में भी देखने को नहीं मिलती है.
.
Tags: Ms dhoni
FIRST PUBLISHED : July 31, 2023, 19:53 IST
[ad_2]