NED vs BAN: ‘तमीम के साथ हुए विवाद का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा..’ हार के बाद बोले शाकिब अल हसन


नई दिल्ली. नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम ने आईसीसी विश्व कप 2023 (World Cup) के 28वें मुकाबले में बांग्लादेश (NED vs BAN) को 87 रन से हराकर मौजूदा टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. बांग्लादेश की 6 मैचों में यह पांचवीं हार थी. अब टूर्नामेंट से उसका बाहर होना तय है. कप्तान शाकिब अल हसन भी टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं है. उन्होंने कहा है कि तमीम इकबाल और मेरे बीच हुए विवाद का असर बांग्लादेश टीम पर पड़ा.

शाकिब अल हसन से मैच के बाद प्रेस कॉन्फेंस में तमीम इकबाल से हुए विवाद के बारे में पूछा गया. शाकिब ने इसे लेकर कहा,” इसका हमारी टीम पर असर पड़ा. खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. आप नहीं जान सकते हो कि किसी के दिमाग में क्या चल रहा है. लेकिन मैं इस बात से बिल्कुल मुंह नहीं फेरना चाहता हूं कि विवाद का असर हमारी टीम पर नहीं पड़ा है. आप कह सकते हो कि हमारा (बांग्लादेश) का वर्ल्ड कप में सबसे बुरा कैंपेन रहा है.”

सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली, कौन है महान बल्लेबाज? इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी ने दिया जवाब

शाकिब ने आगे कहा, “हमने शायद इसे लेकर कम तैयारियां की थी. लेकिन हम इसका एक्सक्यूज नहीं दे सकते. हमने इस टूर्नामेंट में बैट और बॉल दोनों से खराब परफॉर्म किया है. हमें कई और मैच खेलने हैं. इस तरह टूर्नामेंट को फिनिश करना आसान नहीं होता है. हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो स्ट्रगल कर रहे हैं. मुझे नहीं पता कि उनके माइंड में क्या चल रहा है.”

क्या था शाकिब- तमीम विवाद?
वर्ल्ड कप से पहले तमीम इकबाल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से कहा था कि कि वह चोट के कारण बांग्लादेश के लिए वर्ल्ड कप में 5 से अधिक मैच नहीं खेल पाएंगे. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा कि अगर बीसीबी तमीम इकबाल की यह बात मान लेती है तो वह वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेंगे. इस विवाद ने बीसीबी के सामने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए थे. अंत में तमीम को टूर्नामेंट से बाहर ही होना पड़ा था.

Tags: Bangladesh, Shakib Al Hasan, Tamim Iqbal, World cup 2023

Leave a Comment