ODI World Cup में 20 साल से इंग्लैंड से नहीं जीता है भारत, क्या लखनऊ में बदलेगी किस्मत?

[ad_1]

नई दिल्ली. भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में जिस अंदाज में शुरुआत की है, उससे फैंस को एक और ट्रॉफी जीतने का भरोसा हो चला है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान जैसी बेहतरीन टीमों को धूल चटाने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद प्रभावशाली जीत दर्ज की. वही न्यूजीलैंड, जिसके फैंस मुकाबले से पहले यह राग अलापते नहीं थक रहे थे कि भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप में कीवियों से 20 साल से नहीं जीती है. खैर भारत ने अब वह इतिहास बदल दिया है. लेकिन दिलचस्प बात देखिए कि रोहित ब्रिगेड का अब जिस इंग्लैंड से मुकाबला है, उसे भी भारतीय टीम 20 साल से वर्ल्ड कप में नहीं हरा पाई है.

भारत और इंग्लैंड का मुकाबला 29 अक्टूबर को लखनऊ में खेला जाना है. भारत मौजूदा वर्ल्ड कप में विजयरथ पर सवार है. उसने अब तक अपने पांचों मैच जीत लिए हैं. दूसरी ओर, 2019 में वर्ल्ड कप जीतने वाले इंग्लैंड की हालत पतली है. वह न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका से तो हार ही चुका है. अफगानिस्तान ने भी उसे हार की कड़वी घूंट पिलाई है. कहां तो अंग्रेज सीना चौड़ा कर भारत आए थे और कहां अब पॉइंट टेबल की तलहटी में दिख रहे हैं.

हार्दिक पंड्या के बिना उतर सकता है भारत
यह तो रही मौजूदा वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के प्रदर्शन की, जिससे दोनों टीमों की फॉर्म का पता चलता है. फिटनेस की बात करें तो भारत इस मैच में भी हार्दिक पंड्या के बिना उतर सकता है, जो अभी अनफिट चल रहे हैं. लेकिन हम सब जानते हैं कि क्रिकेट का मुकाबला हो तो बात फॉर्म और फिटनेस पर ही नहीं ठहरती. रिकॉर्ड्स भी इस खेल के साये की तरह हैं, जिसके बिना कभी भी क्रिकेट मुकाबलों की बात पूरी नहीं होती.

वर्ल्ड कप का पहला मैच भारत-इंग्लैंड ने खेला
तो थोड़ी बात रिकॉर्ड की भी कर लेते हैं, जो भारतीय फैंस को शायद ज्यादा रास ना आए. पहली और सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास का पहला मैच ही भारत और इंग्लैंड के बीच हुआ था. 7 जून 1975 में खेले गए इस मैच को वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले के साथ-साथ सुनील गावस्कर की नौ दिन चले अढ़ाई कोस वाली पारी के लिए भी याद किया जाता है. गावस्कर इस मैच में 174 गेंद पर 36 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. उनका स्ट्राइक रेट था 20.68. गावस्कर ने अपनी पारी में सिर्फ एक चौका लगाया था.

गावस्कर ने 174 गेंद पर बनाए 36 रन
यह तो रही 1975 के वर्ल्ड कप के मुकाबले की. ओवरऑल बात करें तो भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में 8 मुकाबले हुए हैं. भारत ने इनमें से 3 मैच जीते हैं, तो इंग्लैंड के नाम 4 जीत दर्ज हैं. साल 2011 के वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच खेला गया मुकाबला टाई रहा था. नॉकआउट मुकाबलों में भारत और इंग्लैंड बराबरी पर हैं. भारत ने इंग्लैंड को 1983 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हराया था. जबकि इंग्लैंड ने भारत को 1987 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मात दी थी.

अगर हम पिछले 20 साल में खेले गए वर्ल्ड कप की बात करें यानी 2003 से अब तक तो भारतीय टीम इंग्लैंड को एक बार ही हरा पाई है. वह भी साल 2003 में. इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड से कभी नहीं जीती है. वर्ल्ड कप 2007 और वर्ल्ड कप 2015 में दोनों टीमों का मुकाबला ही नहीं हुआ. 2011 में मुकाबला टाई रहा. जबकि 2019 में इंग्लैंड ने भारत को हराया.

Tags: England, India Vs England, Team india, World cup 2023

[ad_2]

Leave a Comment