[ad_1]
नई दिल्ली. वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023) में अफगानिस्तान के हाथों 8 विकेट की करारी हार के बाद पाकिस्तान टीम (Pakistan vs Afghanistan) हर किसी के निशाने पर हैं. पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान के लोग हर गुजरते मैच के साथ बाबर आजम की टीम से उम्मीद खोते जा रहे. टूर्नामेंट के पहले दो मैच में नीदरलैंड्स और श्रीलंका को हराकर शानदार आगाज करने वाली पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन, भारत के खिलाफ मैच में मिली हार के बाद पटरी से उतरता नजर आया. टीम ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच भी गंवाए. बाबर की टीम के इस समय पांच मैचों के बाद 4 अंक हैं और उसका सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल नजर आ रहा.
पूर्व क्रिकेटरों की बात करें तो टूर्नामेंट के दौरान बाबर आजम की कप्तानी से वे खासे निराश नजर आए. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता नहीं कि बाबर ने कप्तानी में कुछ नया सीखा है. उनकी कप्तानी में प्लानिंग नजर नहीं आ रही.
‘अभी भी WC जीत सकते हैं’, 4 मैच में से तीन हार चुकी टीम के कोच की हुंकार
पाकिस्तानी न्यूज चैनल ए स्पोर्ट्स से बात करते हुए महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि 45 ओवर हो गए थे और पांच ओवर बाकी थे. दो ओवर शाहीन के, दो हारिस के और एक हसन का लेकिन हमने किसको बॉलिंग दी. उसामा मीर को बॉलिंग दी, क्यों?
पूर्व विकेटकीपर मोईन ने कहा कि बाबर को कप्तानी करते हुए चार साल हो गए लेकिन कहीं भी वह चीज नजर नहीं आ रही कि आपने वक्त के साथ कुछ सीखा है. जहां जरूरत होती है प्रेशर डालने की, आप प्रेशर नहीं डाल रहे. हमने देखा है कि जब विकेट की जरूरत होती है, आप नजदीकी फील्डर नहीं लाते. यह चीजें आपको करनी होती हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसा करने की जरूरत होती है.
‘मेरा दिल रो रहा…बाबर से कहता कप्तानी छोड़ो’, पाक की हार पर भड़के अख्तर
पूर्व कप्तान और कोच मिस्बाह उल हक ने कहा कि हमें नजर आ रहा है कि पावर प्ले में हम जब भी हारिस रऊफ को ओवर दे रहे हैं, उसमें 18 या 20 रन बन रहे हैं. साफ लग रहा कि वे अपने पर से विश्वास खो चुके हैं. हारिस के कांफिडेंस के लिए बेहतर है कि चार फील्डर पीछे आएं जब वह बाउंसर कर सके. अगर उसका शॉर्ट ऑफ लेंथ ऑफ साइड के बाहर हैं तो भी उसे स्वीपर मिल जाए.उसे कवर मिल जाए और उसका विश्वास वापस आ सके.
पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने कहा कि पाकिस्तान का स्पिन डिपार्टमेंट भी नहीं चल रहा. आप आउट ऑफ द बॉक्स नहीं सोचते. रेगुलर स्पिनर नहीं चल रहे, ऐसे में सऊद शकील से भी बॉलिंग करा सकते थे.
.
Tags: Babar Azam, Pakistan cricket team, Wasim Akram, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 24, 2023, 14:07 IST
[ad_2]