PAK vs AFG: पाकिस्तान की खराब फील्डिंग को लेकर गौतम गंभीर बोले- मैनेजमेंट कुछ नहीं कर रहा, बॉलिंग में भी…


नई दिल्ली. अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप के 22वें मैच में पाकिस्तान को बुरी तरह हराया. अफगान टीम ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीता. पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में लगातार तीसरा झटका लगा है. इससे पहले उसे ऑस्ट्रेलिया और भारत से हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान की फील्डिंग टूर्नामेंट में अब तक काफी खराब रही है. 5 मुकाबलों में पाकिस्तान टीम ने कई कैच छोड़े हैं. भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर पाकिस्तान की खराब फील्डिंग पर भड़के हैं.

पाकिस्तान की हार के बाद गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा,” हमने एशिया कप में भी बात की थी कि पाकिस्तान को अपनी फील्डिंग पर काम करने की जरूरत है. आपका दिन बल्लेबाजी या गेंदबाजी में जरूर खराब हो सकता है. लेकिन फील्डिंग में नहीं. एशिया कप से ही ऐसा हो रहा है लेकिन मैनेजमेंट इसपर काम नहीं कर रहा है. पाकिस्तान सच में बिल्कुल साधारण टीम दिख रही है.”

VIDEO: पाकिस्तान को हराने के बाद ‘लुंगी डांस’ गाने पर थिरके अफगानी प्लेयर्स, बस में किया भांगड़ा

गंभीर ने पाकिस्तान की फील्डिंग के अलावा स्पिन गेंदबाजी पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा,” वह स्पिन बॉलिंग में काफी स्ट्रगल कर रहे हैं. इस विकेट पर कोई ड्यू नहीं था. इसलिए यह स्पिनर्स के लिए मददगार होती. लेकिन इनके टीम का कोई भी स्पिनर एक भी विकेट नहीं ले सका. यह पाकिस्तान के लिए दूसरी चिंता वाली बात है. पाकिस्तान के पास कोई ऐसा खिलाड़ी भी नहीं है जो मैच को अपने दम पर चला सके.”

बता दें कि पाकिस्तान का परफॉर्मेंस ऐसा ही रहा था तो उनका टॉप 4 में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा. पाकिस्तान को सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए अब सभी मुकाबले जीतने होंगे. उन्होंने अब तक 5 में से 3 मुकाबले गंवा दिए हैं. सिर्फ 2 मुकाबले जीते है. प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान पांचवें नंबर पर हैं. उनके खाते में सिर्फ 4 प्वाइंट्स हैं.

Tags: Afghanistan vs Pakistan, Gautam gambhir, Pakistan, World cup 2023

Leave a Comment