नई दिल्ली. अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप के 22वें मैच में पाकिस्तान को बुरी तरह हराया. अफगान टीम ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीता. पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में लगातार तीसरा झटका लगा है. इससे पहले उसे ऑस्ट्रेलिया और भारत से हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान की फील्डिंग टूर्नामेंट में अब तक काफी खराब रही है. 5 मुकाबलों में पाकिस्तान टीम ने काफी कैच छोड़े हैं. अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की फिटनेस पर सवाल खड़े किए हैं.
वसीम अकरम ने अफगानिस्तान से मिली हार के बाद ए स्पोर्ट्स पर प्रसारित होने वाले एक शो पर कहा,” आज का दिन सच में खराब था. 280 रन पर पहुंचना वो भी सिर्फ 2 विकेट गंवाए. यह काफी बड़ी बात है. इनकी (पाकिस्तान) फील्डिंग देखिए. 3 हफ्तों से ऐसा लग रहा है कि ये खिलाड़ी 2 साल तक फिटनेस टेस्ट के लिए नहीं गए हैं. अगर मैं इनके नाम लेना शुरू करूं तो इनका सिर झुक जाएगा. ये खिलाड़ी रोज 8 किलो मटन खा जा रहे हैं. फिर भी फिट नहीं हैं.”
रोहित शर्मा के जिगरी यार ने की विस्फोटक बैटिंग, 186 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन, ठोक डाला शतक
अकरम ने आगे कहा,” देखिए सभी खिलाड़ियों को देश के लिए खेलने के पैसे मिल रहे हैं. मिस्बाह उल हक जब कोच थे तो उन्हें कोई पसंद नहीं करता था. उनका फिटनेस क्राइटीरिया बेहतर था. जो मैदान पर काम करता था. फील्डिंग के लिए फिटनेस होना बेहद जरूरी है. हम उसमें कमी कर रहे हैं. हम अभी उसी पोजिशन पर हैं.”
मौजूदा विश्व कप 2023 में पाकिस्तान की टीम ने सबसे खराब फील्डिंग की है. बाबर आज़म की अगुवाई वाली टीम ने कई कैच छोड़े, फालतू रन दिए और रन-आउट के भी मौके गंवाए. अगर उनका परफॉर्मेंस ऐसा ही रहा था तो उनका टॉप 4 में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा. पाकिस्तान को सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए अब सभी मुकाबले जीतने होंगे.
.
Tags: Afghanistan Cricket, Babar Azam, Pakistan cricket team, Wasim Akram, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 24, 2023, 09:08 IST