[ad_1]
हाइलाइट्स
बाबर आजम ने पाकिस्तान की हार का ठीकरा किसके सिर फोड़ा?
DRS को लेकर भी पाकिस्तान के कप्तान ने अपनी राय जाहिर की
नई दिल्ली. पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई में खेले गए एक रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट से उसे हरा दिया. इस हार के बाद अब पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बेहद कम है. इस मुकाबले में DRS को लेकर भी विवाद हुआ. दरअसल, पाकिस्तान 46वें ओवर में ही मैच जीत सकता था. इस ओवर में हारिस रऊफ की एक गेंद तबरेज शम्सी के पैड पर सीधी टकराई. इसके बाद पाकिस्तान ने आउट की अपील की लेकिन अंपायर ने अपनी उंगली नहीं उठाई.
इसके बाद पाकिस्तान ने DRS लिया. बॉल ट्रैकिंग में पता चला कि इम्पैक्ट विकेट की लाइन में था और गेंद लेग स्टम्प से टकरा रही थी लेकिन अंपायर्स कॉल होने के कारण शम्सी बच गए. इसके बाद हारिस बीच मैदान में ही सिर पकड़कर बैठ गए थे. इस नियम को लेकर अब बवाल हो रहा है.
DRS पर बोले बाबर आजम
बाबर आजम ने मैच के बाद डीआरएस को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब दिया. उन्होंने कहा, “ये खेल का हिस्सा है. ये अंपायर की कॉल है और ऐसा खेल में होता है. अगर उन्होंने आउट दिया होता तो फिर मैच का नतीजा हमारे हक में हो सकता था.”
सेमीफाइनल की उम्मीदों पर क्या बोले बाबर?
इस हार के बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बेहद कमजोर हो गई है. इससे जुड़े सवाल पर बाबर ने कहा, “हमारे पास इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल की रेस में बने रहने का मौका था लेकिन हम चूक गए. अब हम अगले तीन मुकाबलों को जीतने की कोशिश करेंगे और उसके बाद देखेंगे कि हम कहां खड़े हैं.”
हमने 15-20 रन कम बनाए: बाबर
बाबर ने टीम की हार के लिए बल्लेबाजों को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा, “ये बहुत निराशाजनक है, हमने अच्छा संघर्ष किया लेकिन 10-15 रन कम बनाएं. मुझे लगता है कि जिस तरह से तेज गेंदबाजों ने प्रदर्शन किया, उसकी जितनी तारीफ की है, वो कम है. लेकिन दुर्भाग्य से नतीजा हमारे हक में नहीं रहा.”
World Cup LIVE Update: ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की टक्कर, क्या नीदरलैंड्स कर पाएगा एक और उलटफेर?
मैच की अगर बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 46.4 ओवर में 270 रन बनाए थे. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम और सऊद शकील ने अर्धशतक जमाए थे. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 48वें ओवर में जीत हासिल की.
बाबर आजम पर भड़के गौतम गंभीर, बोले- ‘रैकिंग बढ़ा-चढ़ाकर दिखाई जाती है, असली प्लेयर वही जो…’
Babar Azam in 2021 T20 WC – Nobody should point out finger at one person this should not happen, not in this team…specially Nawaz.
Babar Azam today#PAKvsSA pic.twitter.com/pnnSiSjyNn
— The Right Wing Guy (@T_R_W_G) October 27, 2023
पाकिस्तान की हार के बाद बाबर आजम मोहम्मद नवाज पर भड़के नजर आए. दरअसल, दक्षिण अफ्रीका की पारी का 48वां ओवर मोहम्मद नवाज ने फेंका था. उनके इस ओवर की दूसरी गेंद लेग स्टम्प पर थी, जिस पर केशव महाराज ने स्क्वेयर लेग की तरह शॉट खेला और गेंद बाउंड्री के पार चली गई. इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने मैच जीत लिया. इसके बाद बाबर आजम नवाज पर भड़कते नजर आए. उन्होंने गुस्से में नवाज से कुछ कहा, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि बाबर अपने साथी की गेंदबाजी पर भड़के हुए थे.
.
Tags: Babar Azam, Pakistan vs South Africa, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 07:56 IST
[ad_2]