PAK vs SA: मार्करम शतक चूके, पाकिस्तानी गेंदबाजों की मेहनत पर फिरा पानी, साउथ अफ्रीका की रोमांचक जीत

[ad_1]

हाइलाइट्स

साउथ अफ्रीका ने लगाई जीत की हैट्रिक.
पाकिस्तान को मिली लगातार चौथी हार.

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में बड़े उलटफेर का शिकार होने वाली साउथ अफ्रीका की टीम विजयरथ पर सवार हो चुकी है. पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में अपना छठा मुकाबला खेलने उतरी साउथ अफ्रीका ने जीत का सिलसिला जारी रखा है. पाकिस्तानी टीम इस मुकाबले में चार खिलाड़ियों के चक्रव्यू में फंसती नजर आई. जिसमें 2 गेंदबाज भी शामिल हैं. पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान ने दो अर्धशतकों की बदौलत साउथ अफ्रीका के सामने 271 रन का लक्ष्य रख दिया था.

गेंदबाजी में साउथ अफ्रीका ने शानदार शुरुआत की. टीम के स्टार पेसर मार्को यान्सन ने तीन विकेट हासिल किए, जिसमें दोनों ओपनर्स भी शामिल हैं. हालांकि, पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने 65 गेंद में 50 रन की पारी खेली. इसके अलावा सऊद शकील ने 52 गेंद में 52 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों के बाद पाकिस्तान की टीम बड़ी मुश्किल में नजर आई. हालांकि, शादाब खान ने मोर्चा संभाला और 43 रन की पारी खेलकर स्कोर को बूस्ट किया.

मार्करम बने टीम के संकटमोचक

पाकिस्तान ने गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत की. डिकॉक, डुसेन और क्लासेन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पाकिस्तानी गेंदबाजों ने देर तक टिकने नहीं दिया. लेकिन दूसरे छोर पर एडन मार्करम अंगद की तरह क्रीज पर जमे रहे. उन्होंने मुश्किल समय में टीम के लिए शानदार शतकीय पारी खेली. दूसरी तरफ से लगातार विकेट गिरते रहे जिसके चलते यह मुकाबला अंतिम समय तक तराजू पर रखा रहा. मार्करम ने 93 गेंद में 91 रन की शानदार पारी को अंजाम दिया. बदकिस्मती से वे शतक से 9 रन दूर रह गए. साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की.

World Cup के बाद खत्म हो रहा है राहुल द्रविड़ का कार्यकाल, कौन होगा अगला कोच? दिग्गज बैटर रेस में आगे

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए मुश्किलें बढ़ चुकी हैं. टीम को मेगा इवेंट में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है. अब हर मुकाबला बाबर ब्रिगेड के लिए करो या मरो की स्थिति के समान होगा.

Tags: Aiden Markram, Pakistan cricket team

[ad_2]

Leave a Comment