PAK vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को तगड़ा झटका, प्लेइंग XI से बाहर हुआ स्टार पेसर

[ad_1]

नई दिल्ली. पाकिस्तान की टीम शुक्रवार 27 अक्टूबर को वर्ल्ड कप कप के 26वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका से चेन्नई में भिड़ेगी. दोनों टीमें इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस बीच पाकिस्तान के लिए एक बुरी खबर भी है. दरअसल, उनकी टीम का एक तेज गेंदबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में हिस्सा नहीं ले पाएगा. बताया जा रहा है कि उनकी तबियत खराब है, जिसकी वजह से वह इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे.

क्रिकेट पाकिस्तान के अनुसार हसन अली साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच का हिस्सा नहीं होंगे. वह 25 अक्टूबर की रात से ही फीवर से परेशान हैं और अब तक ठीक नहीं हो पाए हैं. इसी वजह से वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. मेडिकल टीम के जरिए उन्हें वो हर सुविधा दी जा रही है जो उनके लिए आवश्यक हैं. हसन अली का प्रदर्शन टूर्नामेंट में अच्छा रहा है. उन्होंने 5 मैचों में अब तक कुल 8 विकेट झटके हैं.

‘विराट जब फॉर्म में नहीं था तब किसी ने नहीं बोला, लेकिन बाबर के लिए..’ कप्तान के सपोर्ट में उतरा PAK क्रिकेटर

हसन अली की जगह मोहम्मद वसीम जूनियर को शामिल किया जा सकता है. उन्होंने पाकिस्तान के लिए अब तक 16 वनडे मैचों में कुल 24 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने 2 टेस्ट और 27 टी20 मैच भी खेले हैं. जिसमें वसीम ने क्रमश: 2 और 35 विकेट लिए हैं. इस वर्ल्ड कप में मोहम्मद वसीम जूनियर अब तक एक भी मैच नहीं खेले हैं. फखर जमां ने भी फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. इमाम उल हक की जगह वह शामिल किए जा सकते हैं. इमाल का प्रदर्शन वर्ल्ड कप में शर्मनाक रहा है.

World Cup 2023 LIVE Update: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका का अहम मुकाबला आज, चेन्नई में भिड़ंत

ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग XI: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक/ फखर जमां, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ.

Tags: Hasan ali, Pakistan cricket team, Pakistan vs South Africa, Temba Bavuma, World cup 2023

[ad_2]

Leave a Comment