[ad_1]
हाइलाइट्स
प्लेयर्स के प्रदर्शन पर किया हौसला बढ़ाने वाला पोस्ट
लिखा-हार्डलक बॉयज, आपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया
मैच में आपने आखिर तक बहादुरी के साथ संघर्ष किया
नई दिल्ली. वर्ल्डकप 2023 में अब तक अपने लचर प्रदर्शन से आलोचकों के निशाने पर रही बाबर आजम (Babar Azam )की पाकिस्तान टीम ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (Pakistan Vs South Africa)मैच में अपनी ‘लड़ाकू क्षमता’ का प्रदर्शन किया.हालांकि पाकिस्तान टीम (Pakistan cricket Team)) इस नजदीकी मैच में एक विकेट की मिली हार के साथ सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है लेकिन यह ऐसा मैच रहा जिसमें हारने वाली बाबर बिग्रेड के प्रदर्शन को हर किसी ने जी भरकर सराहा. पाकिस्तान की टीम के प्रदर्शन पर अब तक प्लेयर्स को कोसने वाले मुल्क के पूर्व क्रिकेटर भी अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश नजर आए.
पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और प्लेयर्स के बीच ‘लाला’ के नाम से लोकप्रिय शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi)ने ट्वीट करके न केवल अपने प्लेयर्स के प्रदर्शन को जी भरके सराहा बल्कि आखिरी तक बहादुरी के साथ संघर्ष करने के लिए उन्हें शाबासी भी दी.टीम के प्रदर्शन पर ‘बूम-बूम अफरीदी’ ने सोशल साइट X पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 के थ्रिलर का बेसब्री से इंतज़ार था! हार्ड लक बॉयज, किसी भी दूसरे दिन, चीजें शायद आपके पक्ष मे होती. एक विकेट की हार भारी चोट पहुंचाने वाली होती है लेकिन लेकिन आपको हौसला बनाए रखना होगा क्योंकि आपने अपना सर्वश्रेष्ठ (प्रदर्शन)दिया और मैच के आखिर तक बहादुरी से लड़े. हार की कगार पर पहुंचने के बावजूद जीतने के लिए दक्षिण अफ्रीका को बधाई.चेन्नई की भीड़ के टीम को समर्थन के लिए तालियां. मुझे 1999 के टेस्ट (भारत vs पाकिस्तान) में उनके जबरदस्त समर्थन की याद आ गई.’
WC: पाक लगातार चौथा मैच हारा, पर खिलाड़ी ने रचा इतिहास, पहली बार ऐसा हुआ
The thriller #CWC23 was desperately waiting for! Hard luck boys, on any other day, things would have gone in your way. One-wicket losses are devastating, but you need to keep your chins up as you gave your best and fought gallantly till the end.
Congratulations to SA for pulling…— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) October 27, 2023
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए इस मैच को बिना किसी शक के वर्ल्डकप 2023 का अब तक सबसे रोमांचक मैच माना जा सकता है. आखिर तक यह तय कर पाना मुश्किल था कि मैच में कौन से टीम जीतेगी. पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान टीम 46.4 ओवर में 270 के स्कोर पर आउट हो गई.
WC 2023 में आते ही छा गए ट्रेविस हेड, कीवी बॉलिंग को बनाया ‘खिलौना’, तीसरा सबसे तेज शतक ठोका
जवाब में एक समय 6 विकेट पर 250 रन बनाते हुए मजबूती से जीत की ओर बढ़ रही दक्षिण अफ्रीका की टीम एडेन मार्करम (91) के आउट होने के बाद लड़खड़ा गई. 260 के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते टीम के 9 विकेट गिर चुके थे.इस दौरान एक वाइड और एक एलबीडब्ल्यू की अपील का फैसला टीम के खिलाफ गया और आखिरकार पाकिस्तान को एक विकेट की हार का सामना करना पड़ा. केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने आखिरी विकेट के लिए 11 महत्वपूर्ण रन जोड़ते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया.
.
Tags: Babar Azam, Pakistan cricket team, Pakistan vs South Africa, Shahid afridi, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 14:30 IST
[ad_2]