Podcast Suno Dil Se: भारत और वेस्टइंडीज की 5टी20 मैचों की सीरीज में जान वापस आ गई है. तीसरे मैच से पहले भारतीय क्रिकेट दीवानों के हलक सूख रहे थे, लेकिन अब उसमे हल्की तरावट का एहसास हुआ है.
सप्ताह भर की क्रिकेट गतिविधयों को इस पॉडकास्ट में समेटे मैं हाजिर हूं, स्वीकार कीजिए संजय बैनर्जी का नमस्कार. भारत और वेस्टइंडीज की 5टी20 मैचों की सीरीज में जान वापस आ गई है. तीसरे मैच से पहले भारतीय क्रिकेट दीवानों के हलक सूख रहे थे, लेकिन अब उसमे हल्की तरावट का एहसास हुआ है. लेकिन अभी भी भारत को वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफ़ाई नही कर पाने वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने के लिए बाकी दो मैच भी जीतने होंगे. थोड़ी सी चूक हुई और वेस्टइंडीज को अपनी सरजमीं पर अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले जबरदस्त बूस्टर डोज़ मिल जाएगा.
वेस्टइंडीज दौरे पर संघर्ष के बावजूद भारत ने टेस्ट और वनडे सीरीज जीती हैं, लेकिन भारत की मेजबानी मे होने वाले विश्व कप से पहले दूसरे वनडे में दोयम दर्जे की वेस्टइन्डीज़ से मिली शिकस्त ने सबको चौंका दिया था. टी20 सीरीज के पहले दो मैच टीम इंडिया की प्रयोगशाला की भेंट चढ़ गए. खिलाड़ियों के चयन, बल्लेबाजों का क्रम, गेंदबाजों का रोटेशन सब कुछ प्रयोग के अधीन था. यहां तक कि टीम के कप्तान हार्दिक पाण्ड्या सीरीज के पहले यह भी कह गए कि सीरीज का परिणाम मायने नहीं रखता, हम संतुलन कायम रखने को ज्यादा तवज़्जो देंगे. आम तौर पर इस तरह के बयान किसी कप्तान के मुंह से सुनने को नहीं मिलते.