Prasidh krishna : शादी के 1 महीने में किस्मत पलटी, खूंखार गेंदबाज एक साल बाद टीम इंडिया में लौटा, कमबैक मैच में लगाया ‘चौका’

[ad_1]

हाइलाइट्स

आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ है
1 साल बाद खूंखार गेंदबाज की टीम इंडिया में वापसी हुई

नई दिल्ली. एक दिन पहले बीसीसीआई ने आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया था. इसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ एक और पेसर प्रसिद्ध कृष्णा ने चोट से उबरने के बाद वापसी की है. प्रसिद्ध चोट के कारण पिछले 1 साल से टीम इंडिया से बाहर थे. लेकिन, अब उनकी टीम इंडिया में वापसी हो गई है. 1 साल बाद टीम में कमबैक करने वाले इस पेसर ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के टी20 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 36 रन देकर 4 विकेट लिए. उन्होंने माउंट जॉय क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए सर सैयद क्रिकेटर्स के खिलाफ मैच में ऐसी गेंदबाजी की.

प्रसिद्ध कृष्णा ने एक महीने पहले ही शादी की थी और इसके बाद से ही उनकी किस्मत पलट गई. उन्होंने करीब 1 साल बाद टीम में वापसी की. उन्हें पहली बार टी20 टीम में मौका मिला. साथ ही अपने कमबैक मैच में भी उन्होंने विकेटों का चौका लगा दिया. 27 साल के प्रसिद्ध ने भारत के लिए अबतक 14 वनडे खेले हैं. वो पिछली बार अगस्त 2022 में जिम्बाब्वे दौरे पर वनडे में उतरे थे. इस दौरे के बाद उन्हें न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम में चुना गया था. लेकिन स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण वो सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए थे. शार्दुल ठाकुर उनके स्थान पर खेले थे.

प्रसिद्ध एशिया कप में भी खेल सकते हैं
प्रसिद्ध कृष्णा स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से इस साल की शुरुआत में कर्नाटक के लिए रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबलों में भी नहीं उतरे थे. हालांकि, अब उन्होंने वापसी कर ली है. वो पिछले कुछ समय से एनसीए में जसप्रीत बुमराह के साथ अपना रिहैब पूरा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने प्रैक्टिस मैच और नेट्स में अच्छी गेंदबाजी की थी. इसे देखते हुए उन्हें आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. आय़रलैंड दौरे के बाद टीम इंडिया को पाकिस्तान-श्रीलंका की सह-मेजबानी में होने वाले एशिया कप में उतरना है. ऐसे में प्रसिद्ध को इस टूर्नामेंट के लिए भी भारतीय टीम में चुना जा सकता है. आयरलैंड दौरे पर खेलते हुए उनकी मैच प्रैक्टिस भी हो जाएगी.

एशिया कप से पहले बढ़ी टीम इंडिया की चिंता, 2 स्टार खिलाड़ियों की चोट बनी मुसीबत, आयरलैंड सीरीज में भी नहीं मौका

विश्व कप के लिए विकल्प बढ़े
प्रसिद्ध के फिट होने से वर्ल्ड कप के लिए भी भारत के पास पेस अटैक में विकल्प बढ़ गए हैं. चोटिल होने से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें मिडिल ओवर के गेंदबाज के तौर पर देख रहा था. वो सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी करते हैं. ऐसे में बीच के ओवर में रन रोकने के साथ ही विकेट निकालने में भी काम आ सकते हैं. प्रसिद्ध ने भारत के लिए अबतक खेले 14 वनडे में कुल 25 विकेट लिए हैं. उनका टी20 डेब्यू बाकी है. आयरलैंड दौरे पर वो इस फॉर्मेट में भी डेब्यू कर सकते हैं.

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह.

Tags: Ireland cricket, Jasprit Bumrah, Prasidh krishna, Team india

[ad_2]

Leave a Comment