Quinton de Kock की खूंखार बल्लेबाजी, शतक ठोक सचिन और रोहित शर्मा का तोड़ा रिकॉर्ड, डिविलियर्स भी पीछे


नई दिल्ली. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में साउथ अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक ने सबसे बड़ी पारी खेल डाली. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए पहले तो टूर्नामेंट में तीन शतक जमाने वाले पहले बैटर बने. 174 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवाकर दोहरा शतक लगाने से चूके लेकिन उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. वनडे इंटरनेशनल में तेज 20 शतक बनाने के मामले में उन्होंने हम वतन एबी डिविलियर्स के साथ सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया.

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में धमाकेदार खेल दिखाने वाले साउथ अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डि कॉक ने एक और बार गेंदबाजों की धुलाई कर डाली. बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार 24 अक्टूबर को धुरंधर ने 174 रन की बेमिसाल पारी खेलते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. 101 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्कों के दम पर अपना शतक पूरा करने के साथ ही वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स से एक मामले में आगे निकल गए. उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी पीछे कर दिया.

डि कॉक ने सचिन को छोड़ा पीछे

वनडे इंटरनेशनल में क्विंटन डि कॉक के नाम अब सबसे तेज 20 शतक पूरा करने वाले दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उन्होंने इस मामले में हम वतन पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ा 175 पारियों के बाद डि कॉक ऐसा किया था. भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने 197 वनडे पारी के बाद अपने 20 शतक पूरे किए थे. रोहित शर्मा इस मुकाम तक 183 पारियों के बाद पहुंचे थे.

सबसे तेज 20 वनडे शतक

वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक पूरा करने की लिस्ट में सबसे उपर साउथ अफ्रीका के दिग्गज हाशिम अमला का नाम है. महज 108 पारियों में उन्होंने यह कमाल कर दिखाया था. भारतीय दिग्गज विराट कोहली 133 वनडे पारी में 20 वनडे शतक लगाकर लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. 142 पारियों में ऐसा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने यह मुकाम हासिल किया था.

Tags: Quinton de Kock, Rohit sharma, Sachin tendulkar, World cup 2023

Leave a Comment