SBI की योजनाओं के बारे में बताएंगे महेंद्र सिंह धोनी, भारतीय स्टेट बैंक ने बनाया ब्रांड एम्बेसडर

[ad_1]

नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है. बैंक ने एक बयान में कहा कि एसबीआई के ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर धोनी कई मार्केटिंग और प्रमोशनल कैंपेन में प्रमुख भूमिका निभाएंगे.

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने बयान में कहा कि धोनी में तनाव के समय में भी संयम बनाए रखने और स्पष्ट सोच और दबाव में तुरंत निर्णय लेने की काबिलियत है. यह उन्हें देशभर में अपने ग्राहकों और हितधारकों के साथ जुड़ने के लिए एसबीआई के साथ आदर्श विकल्प बनाती है. एसबीआई ने कहा कि यह सहयोग भरोसे और लीडरशिप के मूल्यों को दर्शाते हुए अपने ग्राहकों के साथ गहरे संबंध बनाने की बैंक की प्रतिबद्धता का प्रतीक है.

ये भी पढ़ें- पीएम स्वनिधि योजना से बदली रेहड़ी-पटरी वालों की जिंदगी, महिला उद्यमी भी आगे बढ़ीं, 53 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा

दिनेश खारा ने कही ये बात
एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा, “इस साझेदारी के साथ हमारा लक्ष्य विश्वास, अखंडता और अटूट समर्पण के साथ राष्ट्र और अपने ग्राहकों की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करना है.”

27 अक्टूबर को बढ़त के साथ बंद हुए थे SBI के शेयर
बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 27 अक्टूबर को एसबीआई का शेयर 2.53 फीसदी या 13.85 रुपये की बढ़त के साथ 561 रुपये पर बंद हुआ था. इस शेयर का 52 वीक हाई 629.65 रुपये है जबकि 52 वीक लो 499.35 रुपये है. भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन इस समय 5,00,670.73 करोड़ रुपये है.

Tags: Mahendra Singh Dhoni, Ms dhoni, Sbi, State Bank of India

[ad_2]

Leave a Comment