[ad_1]
नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अफगानिस्तान के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और टीम पर निशाना साधा है. अख्तर ने कहा कि आप इस प्रदर्शन को देखने के बाद ज्यादा कुछ नहीं कह सकते. खुदा के लिए सही आदमी को सही जगह पर रखें. बता दें कि अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ 283 रन के लक्ष्य को महज 2 विकेट पर हासिल कर लिया था. ये पाकिस्तान की विश्व कप 2023 में लगातार तीसरी हार है. इसके बाद उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की राह बेहद मुश्किल हो गई है.
शोएब अख्तर ने अपने यू ट्यूब चैनल पर कहा, “इस प्रदर्शन को देखने के बाद ज्यादा कुछ नहीं कह सकते. खुदा के लिए सही इंसान को सही जगह पर रखें. कोई भी चेयरमैन बन रहा है, हम कब तक साधारण लोगों का समर्थन करते रहेंगे. आप औसत लोगों को शीर्ष पर रखते हैं. तो आपको ऐसे ही औसत प्रदर्शन देखने को मिलते रहेंगे.”
अख्तर ने आगे कहा,”टीवी पर आज जो दिखा, वो पीसीबी का असली रिफ्लेक्शन है. पिछले 20-30 साल में आप क्रिकेट में जो चुन रहे हैं, यह उसका सीधा असर है. ये नतीजा तो मिलना ही था. पूर्व पाकिस्तानी पेसर ने पाकिस्तान की मौजूदा टीम के खिलाड़ियों को भी नहीं छोड़ा.
मेरा दिल रो रहा है: अख्तर
उन्होंने कहा कि मौजूदा पाकिस्तान टीम में ऐसा एक भी क्रिकेटर नहीं, जो युवाओं को इस खेल में आने के लिए प्रेरित कर सके. शोएब ने कहा, “मुझे एक बात बताइए कि क्या इस टीम में कोई ऐसा क्रिकेटर है, जो किसी को प्रेरित कर सके? मैंने वकार यूनुस, वसीम अकरम, इमरान खान, स्टीव वॉ, एलेन बॉर्डर, विव रिचर्ड्स को देखा है. पाकिस्तान टीम में ऐसा कौन सा क्रिकेटर है, जो युवाओं को क्रिकेट चुनने के लिए प्रेरित कर सके हैं. लोग हमारे वीडियो क्यों देख रहे हैं क्योंकि हमने युवा पीढ़ी को प्रेरित किया.”
PAK vs AFG: पाकिस्तान ने लगाई हार की हैट्रिक, फिर भी पहुंच सकता है सेमीफाइनल में, जानें कैसे?
IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड से बदला तो ले लिया, पर बड़ी कमजोरी सामने आई, आगे देनी पड़ेगी कुर्बानी
‘बाबर कप्तानी छोड़ दें’
अख्तर ने कहा, “मैं पाकिस्तान के लिए खेला हूं और मेरा दिल आज रो रहा. मैं पाकिस्तान का समर्थन करता रहूंगा. मैं इस वक्त बाबर के साथ रहता तो कहता कि अब कप्तानी छोड़ दो. इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता है. क्या बाबर आजम में हिम्मत है. क्या उनमें स्टामिना है? क्या उनमें काबिलियत है? क्या वो 1992 के इमरान खान जैसा कारनामा दोहरा सकते हैं? क्या शाहीन वसीम अकरम बन सकते हैं? क्या हारिस रऊफ आकिब जावेद बन सकते हैं? क्या यह टीम जीत सकती है? मुझे इस टीम में विश्वास है लेकिन उन्हें खुद पर है? अल्लाह ही इस बात को जानता होगा.”
.
Tags: Afghanistan vs Pakistan, Babar Azam, Pakistan cricket team, Shoaib Akhtar, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 24, 2023, 12:03 IST
[ad_2]