T20I में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने अर्शदीप सिंह, पहले नंबर पर कौन?

[ad_1]

नई दिल्ली. भारत और आयरलैंड (India vs Ireland) के बीच दूसरा टी20 मैच डबलिन में 20 अगस्त को खेला गया. मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने 33 रनों से यह मुकाबला अपने नाम किया. भारतीय टीम सीरीज में भी 2-0 से आगे हो गई है. अर्शदीप सिंह ने इस मैच में शानदार उपलब्धि हासिल कर ली है. हालांकि, वह इसमें दूसरे स्थान पर हैं. पहले स्थान पर कौन आइए जानते हैं.

दरअसल, अर्शदीप सिंह अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 से पहले उनके नाम टी20 में 49 विकेट थे. लेकिन दूसरे मैच में आयरलैंड के खतरनाक बल्लेबाज एंड्रयू बलबिरनी को आउट करने के बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपने 50 विकेट भी पूरे किए और खास उपलब्धि भी हासिल की.

किसने लिए सबसे तेज 50 विकेट
भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड कुलदीप यादव के नाम हैं. एक तरफ जहां अर्शदीप सिंह ने 33 मैच में यह उपलब्धि हासिल की. दूसरी ओर कुलदीप यादव ने सिर्फ 29 मैचों में ही यह कारनामा किया है. फिलहाल कुलदीप यादव के नाम टी20 इंटरनेशनल में 52 विकेट हैं. टेस्ट में उनके नाम 34 और वनडे में 141 विकेट है. कुलदीप यादव आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने आखिरी टी20 मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी साल अगस्त में खेला था.

टी20I डेब्यू के लिए तरस रहा युवा खिलाड़ी, जसप्रीत बुमराह ने दूसरे मैच में भी नहीं दिया मौका! तीसरे का इंतजार

23 अगस्त को आखिरी टी20 मैच
आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया आखिरी टी20 मैच 23 अगस्त को डबलिन में खेलेगी. भारतीय टीम की नजर आयरलैंड को इस मैच में हराकर उनका क्लीन स्वीप करने पर होगी. अर्शदीप सिंह के अभी 50 विकेट हैं और कुलदीप यादव के 52. ऐसे में अगर अर्शदीप अगले टी20 मैच में 2 से ज्यादा विकेट ले लेते हैं तो वह कुलदीप यादव से आगे निकल जाएंगे. वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 5वें नंबर पर आ जाएंगे. फिलहाल युजवेंद्र चहल 96 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं.

Tags: Arshdeep Singh, India vs Ireland, T20 cricket, Yuzvendra Chahal

[ad_2]

Leave a Comment