Usama Mir First Concussion in World Cup : पाकिस्तान वर्ल्ड कप में लगातार चौथा मैच हारा, पर एक खिलाड़ी ने रचा इतिहास, पहली बार हुआ ऐसा


नई दिल्ली. पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चौथा मैच गंवाना पड़ा. विश्व कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब पाकिस्तान ने लगातार 4 मैच गंवाए. इसके बावजूद उसके एक खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया. ये खिलाड़ी हैं लेग स्पिनर उसामा मीर. वो विश्व कप के इतिहास के पहले कन्कशन सब्सिट्यूट बने. उन्होंने शादाब खान के स्थान पर मैच में गेंदबाजी की.

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में शादाब खान पाकिस्तान की प्लेइंग-11 का हिस्सा थे. वो बल्लेबाजी के लिए आए थे और उन्होंने 36 गेंद में 43 रन ठोके थे. हालांकि, दूसरी पारी में वो पहले ही ओवर में चोटिल हो गए थे. उनके सिर में चोट लग गई थी. इसके बाद उमासा मीर उनके कन्कशन सब्सिट्य़ूट के तौर पर मैदान पर उतरे और उन्होंने गेंदबाजी भी की.

दक्षिण अफ्रीका के रन चेज के दौरान पहले ही ओवर में क्विंटन डिकॉक को रन आउट करने की कोशिश में शादाब खान सिर के बल गिर गए थे. इसके बाद उन्हें फौरन चिकित्सा की जरूरत पड़ी. वो कुछ देर मैदान पर ही लेटे रहे. इसके बाद स्ट्रेचर बुलाया गया. हालांकि, बाद में वो पैरों पर खड़े हुए और खुद ड्रेसिंग रूम की तरफ लौटे. थोड़ी देर बाद वो मैदान पर लौटे थे. लेकिन बाद में उन्हें मैच से बाहर कर दिया गया था और उनके स्थान पर उसामा बतौर कन्कशन सब्सिट्यूट उतरे.

IND vs AUS T20I: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, WC स्क्वॉड में शामिल 8 खिलाड़ियों को जगह

उसामा ने हेनरिक क्लास को आउट भी किया. ये विश्व कप के इतिहास में पहला मौका था, जब कोई खिलाड़ी कन्कशन सब्सिट्यूट के तौर पर किसी टीम में शामिल हुआ. शादाब खान ने अबतक विश्व कप के 5 मैच में 117 रन बनाने के साथ ही 2 विकेट लिए हैं.

Tags: Pakistan cricket team, Shadab Khan, World cup 2023

Leave a Comment