नई दिल्ली. नीदरलैंड्स की टीम ने शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स में खेले गए मुकाबले में 87 रनों से जीत दर्ज की. इसके साथ ही नीदरलैंड के नाम इस विश्व कप में छह मैचों के बाद दो जीत को चुकी है. इससे पहले वो साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीम को पटखनी दे चुके हैं. भले ही इस टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने का दावेदार नहीं माना जाता है लेकिन अपने प्रदर्शन से उन्होंने सभी को प्रभावित किया है. टीम को एकजुट कर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कप्तान स्कॉट एडवर्ड की हर कोई तारीफ कर रहा है.
इसी बीच शनिवार को बांग्लादेश पर बड़ी जीत का खुमार नीदरलैंड्स की एक महिला फैन में कुछ ज्यादा ही नजर आया. जीत के बाद कप्तान दर्शक दीर्घा में मौजूद फैन्स के पास पहुंचे. उन्होंने कुछ फैन्स से हाथ मिलाया. फैन्स और कप्तान के बीच एक जाल लगा हुआ था. इसी बीच एक महिला स्कॉट एडवर्ड को किस करने के लिए आगे आई. कप्तान को लगा कि वो कुछ कहने का प्रयास कर रही हैं. इसलिए उन्होंने शुरुआत में अपना मुंह आगे कर लिया. जल्द ही वो इस फैन्स के इरादे को भांप गए और तुरंत ही पीछे हो गए.
The Netherlands captain Scott Edwards thanking the Eden Gardens crowd for the support.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 28, 2023
मैच की बात की जाए तो नीदरलैंड्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए. कप्तान एडवर्ड्स ने सर्वाधिक 68 रन बनाए. उन्होंने 89 गेंदों का सामना करने के बाद 76 की स्ट्राइकरेट से खेलते हुए छह चौके भी लगाए. लक्ष्य का पीछा करने के दौरान शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली बांग्लादेश की टीम 43वें ओवर में ही ऑलआउट हो गई. मेहदी हसन ने सर्वाधिक 35 रनों का योगदान दिया.
.
Tags: Cricket news, Netherlands, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 19:26 IST