VIDEO: पृथ्वी शॉ के बल्ले ने सात समंदर पार उगली आग, जड़ी आतिशी डबल सेंचुरी, गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम से ड्रॉप किए गए ओपनर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)  इनदिनों इंग्लैंड में खूब चौकों और छक्कों की बरसात कर रहे हैं. पृथ्वी इस समय नॉर्थेम्प्टनशॉयर की ओर से रॉयल वनडे कप में खेल रहे हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट के ग्रुप बी मुकाबले में समरसेट के गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी. पृथ्वी ने इस मुकाबले में लिस्ट ए की अपनी बेस्ट पारी खेली. दाएं हाथ के इस बैटर के डबल धमाल ने नॉर्थेम्प्टनशॉयर टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 415 रन का स्कोर बनाया.

पृथ्वी शॉ ने 153 गेंदों पर 28 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 244 रन बनाए. लिस्ट ए क्रिकेट में उनका यह बेस्ट स्कोर है. इंग्लैंड की लिस्ट ए क्रिकेट की बात करें तो यह किसी बैटर का दूसरा सर्वाधिक स्कोर है. बतौर भारतीय लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वाधिक दोहरा शतक जड़ने के मामले में रोहित शर्मा के बाद वह दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

टीम इंडिया की ‘यंगिस्तान’ को जिसने दिया गहरा जख्म, पाकिस्तान ने उस बेरहम बैटर को एशिया कप के लिए टीम में किया शामिल

रोहित शर्मा या विराट कोहली, कमाई के मामले में कौन आगे? कितनी संपत्ति के मालिक हैं ये स्टार क्रिकेटर्स, जानिए सबकुछ

पृथ्वी शॉ ने लिस्ट ए में ठोकी दूसरी डबल सेंचुरी
पृथ्वी शॉ का लिस्ट ए क्रिकेट में यह दूसरी डबल सेंचुरी है जबकि रोहित ने तीन डबल सेंचुरी ठोकी है. इससे पहले लिस्ट ए में उनका बेस्ट स्कोर 227 रन था. इंग्लैंड में लिस्ट ए क्रिकेट में यह किसी भारतीय का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले सौरव गांगुली ने 1999 में श्रीलंका के खिलाफ टांटन में 183 रन की पारी खेली थी जबकि कपिल देव ने 1983 में ट्रेंटब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 175 रन बनाए थे.

पृथ्वी शॉ के लिए आईपीएल 2023 अच्छा नहीं रहा
पृथ्वी शॉ के लिए आईपीएल 2023 कुछ खास नहीं रहा था. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल में खेलने वाले पृथ्वी को कई मैचों में प्लेइंग इलेवन से बाहर भी रखा गया. पिछले 6 महीने उनके लिए अच्छे नहीं रहे. आईपीएल के बाद उन्होंने घरेलू मैच भी खेले. रणजी में उन्होंने असम के खिलाफ रिकॉतोड़ पारी खेली थी.

Tags: Prithvi Shaw



Leave a Comment