[ad_1]
नई दिल्ली. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में पिछले कुछ मुकाबले पाकिस्तान क्रिकेट टीम और कप्तान बाबर आजम के लिए कभी ना याद करने वाले रहे हैं. टीम ने दो लगातार जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया था लेकिन भारत के खिलाफ मुकाबले में मिली करारी हार ने टीम का बुरा हाल कर दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और फिर पहली बार वनडे में अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान को धो डाला. इस शर्मनाक हार के बाद हर तरफ टीम और कप्तान बाबर की आलोचना हो रही है.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में पिछले तीन मुकाबलों में लगातार हार मिल चुकी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया से मात खाने के बाद टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ भी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. वनडे इंटरनेशनल में पहली बार पाकिस्तान को अफगान टीम ने हराने में कामयाबी हासिल की वो भी वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में. इस हार के बाद पाकिस्तान की टीम को लेकर देश में बेहद गुस्से का माहौल है.
मुश्किल वक्त में कप्तान बाबर आजम के साथ उनके चचेरे भाई पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल खड़े हैं. उन्होंने टीम को लगातार मिल रही हार के पीछे कप्तान टीम को दोषी मानने से ज्यादा टीम मैनेजमेंट को जिम्मेदार माना. कामरान ने तो यहां तक कह दिया कि अब उनकी टीम को वर्ल्ड कप में आगे के बचे सभी मैच हार जाना चाहिए.
Kamran Akmal says Pakistan must lose the next four matches too and only then we will get rid of the current management and staff
That’s a huge statement! Do you agree with him? #PAKvsAFG #CWC23 #AUSvsNEDpic.twitter.com/qPlBfykGYB
— Farid Khan (@_FaridKhan) October 25, 2023
कामरान अकमल ने पाकिस्तान के चैनल पर शो के दौरान लाइव कहा, “पाकिस्तान की टीम की जगह हार की जिम्मेदार मैनेजमेंट हैं. जिस तरह से वो अपने आप को क्रिकेट से बड़ा मान रहे हैं वो अच्छा नही है. देश की टीम को अपने घर की टीम समझकर चला रहे हैं. ऐसे में तो फिर क्रिकेट का भला हो ही नहीं सकता है.”
आगे उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि हमारी टीम वर्ल्ड कप में जीते लेकिन इस टीम मैनेजमेंट जाना है तो फिर आगे के सभी मैच में पाकिस्तान हार जाए. पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में आगे बचे अपने सभी मैच हार जाएगी तभी इस टीम मैनेजमेंट की इगो ठिकाने आएगी. अगर टीम जीत जाए और टॉप 4 में आ जाए तो फिर जो है वो सब वैसा ही चलता रहेगा.:”
.
Tags: Babar Azam, India Vs Pakistan, Kamran akmal, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 26, 2023, 16:01 IST
[ad_2]