हाइलाइट्स
बाबर आजम ने अफगानिस्तान के खिलाफ ठोका अर्धशतक.
बाबर ने वर्ल्ड कप में पहली हाफ सेंचुरी भारत के खिलाफ ठोकी थी.
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में लगातार दो हार झेलने के बाद जीत की तलाश में है. बाबर की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई में उस टीम से मुकाबला कर रही है, जिसने इंग्लैंड को मात देकर सभी के पसीने छुड़ा दिए. हम बात कर रहे हैं इस वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर करने वाली अफगानिस्तान टीम की, जिसके सामने पाकिस्तान की बल्लेबाजी भी नाजुक नजर आई. इस मैच में बाबर आजम (Babar Azam) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए होते लेकिन अफगानी स्पिनर मोहम्मद नबी ने उन्हें बड़ी चेतावनी दे दी.
अफगानिस्तान के खिलाफ बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर लिया. सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक के अर्धशतक की बदौलत शुरुआत अच्छी रही, लेकिन उसके बाद बाजी पलटती नजर आई. इमाम, रिजवान और सऊद शकील जैसे स्टार बल्लेबाजों ने स्पिनर्स के सामने घुटने टेक दिए. जिसके बाद पूरा जिम्मेदारी बाबर आजम पर आ गई. लेकिन मुकाबले में मोहम्मद नबी के ओवर में बाबर आजम रन चुराने की फिराक में क्रीज छोड़ चुके थे. जिसके बाद मोहम्मद नबी रुके लेकिन उन्होंने बाबर को आउट नहीं किया. नबी ने बाबर को क्रीज में रहने के लिए चेताया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Moment when Muhammad Nabi warning Babar Azam to stay in crease.#PAKvsAFG
— World Cup (@WorldCup23_) October 23, 2023
बाबर आजम ने ठोका दूसरा अर्धशतक
अफगानी स्पिनर्स पाकिस्तान पर पूरी तरह से हावी दिखे, जिसके बाद बाबर आजम ने सधी हुई बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर में इजाफा किया. बाबर ने 74 रन बनाकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. इस मैच में उन्होंने वर्ल्ड कप का पहला छक्का भी लगाया. बाबर और शफीक के अर्धशतक की बदौलत टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंच पाई.
रोहित शर्मा के जिगरी यार ने की विस्फोटक बैटिंग, 186 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन, ठोक डाला शतक
अफगानिस्तान की तरफ से वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू कर रहे सबसे युवा खिलाड़ी नूर अहमद ने पहले ही मैच में कमाल दिखा दिया. उन्होंने बाबर समेत 3 अहम विकेट अपनी टीम को दिलाए. इसके अलावा ओमरजई और मोहम्मद नबी के खाते में 1-1 विकेट आए.
.
Tags: Afghanistan vs Pakistan, Babar Azam, Mohammad Nabi, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 23, 2023, 17:30 IST