नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 अब उस मकाम पर पहुंच गया है, जहां कुछ टीमें सेमीफाइनल के करीब पहुंच रही हैं तो कुछ के सपने टूटते नजर आ रहे हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाला मैच भी कुछ ऐसा ही है. भारत के पास इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्का करने का मौका है. उधर, इंग्लैंड की हालत खराब है. उसे सेमीफाइनल की अपनी उम्मीद कायम रखने के लिए ना सिर्फ अपने बाकी बचे 4 मैच जीतने हैं, बल्कि चमत्कार की आस भी करनी है.
भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में अपने पांचों मैच जीत चुकी है. टीम इंडिया अकेली है, जिसे इस टूर्नामेंट में एक भी हार नहीं मिली है. दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम अपने 6 में से 4 मैच हार चुकी है. वर्ल्ड कप 2023 पॉइंट टेबल में इंग्लैंड की टीम 10वें यानी आखिरी स्थान पर है.

क्या इंग्लैंड की टीम यहां से भी उलटफेर कर सकती है? News18 Hindi के इस सवाल के जवाब में संदीप पाटिल कहते हैं, ‘इंग्लैंड भले ही शुरुआती मैच हार गया है, लेकिन उसे कमतर नहीं आंका जा सकता. उसके पास कई मैचविनर हैं. सबसे बड़ी बात इंग्लैंड के पास अब खोने को कुछ नहीं है. यही वो बात है, जो दूसरी टीमों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. अब इंग्लैंड उलटफेर करने के लिए खेलेगा.
1983 की विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे संदीप पाटिल ने यह भी कहा, ‘इंग्लैंड के लिए यह खुद को साबित करने का मौका है. इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड चैंपियन रही है. अब उनके लिए हारने को कुछ नहीं है. मेरे ख्याल से वे अब पॉजिटिव खेलेंगे.’
पाटिल ने भारतीय टीम को भी सतर्क रहने की नसीहत दी. उन्होंने कहा, ‘भारत ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन अभी यह नहीं सोचना चाहिए कि हम सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. अगर हमें सेमीफाइनल में जाना है तो और बेहतर प्रदर्शन करना होगा.’
.
Tags: England, India Vs England, Sandeep Patil, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 07:22 IST