VIDEO: मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान टीम पर किया है कब्जा, पूर्व दिग्गज ने बोला हमला, कहा- खुद ही आकर…


नई दिल्ली. मोहम्मद रिजवान की गिनती पाकिस्तान के ही नहीं दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटर्स में की जाती है. पिछले दिनों उन्होंने कनाडा में खेले गए टी20 लीग में भी बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया. विकेटकीपर रिजवान अब एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सिकंदर बख्त का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे रिजवान पर हमला बोलते हुए नजर आए और कहा कि उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट पर कब्जा किया हुआ है. मालूम हो कि सिकंदर ने पाकिस्तान की ओर से 26 टेस्ट और 27 वनडे के मुकाबले खेले. 65 साल के बख्त ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 550 से अधिक विकेट लिए हैं.

सिकंदर बख्त जियो न्यूज में बतौर क्रिकेट स्पेशलिस्ट शामिल होते हैं. वीडियो में वे कर रहे हैं कि कभी जिंदगी में रिजवान आकर फील्डिंग करेगा, उसका क्या काम फील्डिंग में. पता नहीं क्या दुआएं कर रहे थे कि सिर पर गेंद लग गई. मैं 4 साल से पूछ रहा था कि ये कन्कशन क्या होता और गेंद आकर सिर पर लगी सरफराज को. मालूम हो कि पिछले दिनों श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सरफराज अहमद सिर पर गेंद लगने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं कर सके. उनकी जगह बतौर कन्कशन मोहम्मद रिजवान उतरे थे और उन्होंने बेहतरीन अर्धशतक भी जड़ा था.

टीम में युवा खिलाड़ी थे
सिकंदर बख्त ने कहा कि पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ को अपनी कमेटी के सामने यह बात रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि टीम में नया खिलाड़ी हुरैरा है. फिर भी रिजवान क्यों आकर फील्डिंग कर रहे हैं. मैं आज तक उनसे नहीं मिला और नहीं चाहता है कि वे मुझसे मिलें. सिकंदर ने कहा कि एक बार तो उन्होंने खुद कप्तानी शुरू कर दी. अब फील्डिंग कर रहे हैं. आप सरफाज की तरह आकर पानी पिलाते. कई बड़े खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं. हुरैरा के अलावा 12वें खिलाड़ी के तौर आमिर जमाल और मोहम्मद नवाज थे. इसमें से किसी को भेजा जा सकता था फील्डिंग के लिए. इससे उन्हें एक्सपोजर मिलता.

बाबर आजम देखते ही देखते 50 शतक तक पहुंचे, काेहली और रोहित कहां हैं? World Cup 2023 में हाेगी जंग

सिकंदर बख्त इससे पहले कई बार बाबर आजम की कप्तानी पर भी सवाल उठा चुके हैं. उन्होंने पाकिस्तान की ओर से टेस्ट में 67 तो वनडे में 33 विकेट लिए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट इस तेज गेंदबाज ने 186 मैच में 553 विकेट लिए हैं. 69 रन देकर 8 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. 29 बार 5 और 3 बार 10 विकेट लिया है. सिकंदर बख्त लिस्ट-ए के 100 मैच में 119 विकेट झटक चुके हैं.

Tags: Mohammad Rizwan, Pakistan, Sarfaraz Ahmed



Leave a Comment