VIDEO: रिंकू सिंह लॉर्ड बनते ही गरजे, कहा- एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल लाकर रहेंगे, मौका मिला तो…

[ad_1]

नई दिल्ली. रिंकू सिंह शायद यह नाम अब परिचय का मोहताज नहीं. आईपीएल 2023 में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 20वें ओवर की अंतिम 5 गेंद पर 5 छक्के मारे. पहली बार किसी बैटर ने यह कारनामा किया. अब रिंकू एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतना चाहते हैं. उन्हें गेम्स के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है. वे चीन में होने वाले गेम्स से इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं. गेम्स में भले ही तीसरी बार क्रिकेट को जगह मिली है, लेकिन भारतीय महिला और पुरुष टीम पहली बार इसमें उतर रही है.

देवधर ट्रॉफी खेल रहे रिंकू सिंह का एक वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर डाला. वीडियो में रिंकू सिंह ने बताया कि कैसे 5 छक्के के बाद उनकी जिंदगी बदल गई. उन्होंने कहा कि मेरी मेहनत आखिरकार रंग लाई. अगर मुझे टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका मिला, तो मैं अच्छा प्रदर्शन करन चाहूंगा. उम्मीद है कि टीम गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब होगी. रिंकू सिंह ने कहा कि 5 छक्के मारने के बाद फैंस मुझे लॉर्ड बुलाने लगे. मुझे फैंस ने काफी सपोर्ट किया है. मैं उनका धन्यवाद करना चाहूंगा. इससे मुझे लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है.

रिंकू सिंह ने कहा कि 5 छक्के के बाद मेरी जिंदगी बदल गई. अब मैं नॉर्मल बाहर नहीं निकलता, क्योंकि अब काफी लोग मुझे जानने लगे हैं. टीम इंडिया में सलेक्शन को लेकर उन्होंने कहा कि घरवाले काफी खुश थे. वे मुझे इंडिया की ओर से खेलते हुए देखना चाहते थे. टीम में सेलेक्शन होने के बाद घर में काफी डांस हुआ. उन्होंने कहा कि केकेआर के कोच अभिषेक नायर ने मेरी काफी मदद की. कोच जिशान ने भी शुरुआत में मेरी हर तरह से सहायता की. मैं हर उस व्यक्ति को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने भी मेरी मदद की है.

वर्ल्ड कप से पहले खतरे की घंटी, एक नहीं 5 कमियों ने बढ़ाई द्रविड़ और रोहित की टेंशन, अब होगा बड़ा निर्णय

एशियन गेम्स की बात करें, तो यहां टी20 के मुकाबले खेले जाएंगे. भारतीय टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में उतरेगी. ऐसे में उसे गोल्ड मेडल जीतने के लिए लगातार 3 मैच जीतने होंगे. 25 साल के रिंकू सिंह के टी20 करियर की बात करें, तो उन्होंने 89 मैच की 81 पारियों में 30 की औसत से 1768 रन बनाए हैं. 10 अर्धशतक लगाया है. 79 रन बेस्ट प्रदर्शन है और स्ट्राइक रेट 141 का है. वे 80 छक्के भी जड़ चुके हैं. एशियन गेम्स के मुकाबले सितंबर-अक्टूबर में होने हैं.

Tags: Asian Games, Rinku Singh, Team india



[ad_2]

Leave a Comment