[ad_1]
हाइलाइट्स
रोहित शर्मा की नेटवर्थ 200 करोड़ के पार है.
रोहित शर्मा टी20 सीरीज से रेस्ट पर हैं.
नई दिल्ली. एक तरफ भारतीय टीम टी20 सीरीज जीतने के लिए विंडीज में जद्दोजहत कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीरीज से रेस्ट पर हैं. रोहित शर्मा ने हाल ही में कैलिफोर्निया में अपनी क्रिकेट अकेडमी को लॉन्च किया है. अब घर वापसी के बाद वह अपने परिवार के साथ समय बिताते नजर आ रहे हैं. रोहित का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह लैम्बोर्गिनी कार से दिखाई दिए, जिसके बाद उनके लिए फैंस की होड़ लग गई.
रोहित शर्मा एशिया कप में टीम इंडिया को लीड करते नजर आएंगे. उससे पहले हिटमैन आयरलैंड दौरे से भी छुट्टी पर हैं. भारतीय टीम 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के अभियान की शुरुआत करेगी. रोहित छुट्टियों का लुत्फ अपने परिवार के साथ उठा रहे हैं. रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ मुंबई एडिडास के स्टोर पर दिखाई दिए. जहां वह अपनी लैम्बोर्गिनी कार से उतरे. इस कार की कीमत 3.5 करोड़ रुपये है. रोहित शर्मा के कार कलेक्शन में इसके अलावा भी कई करोड़ों की कारें शामिल हैं.
Rohit Sharma with his Lamborghini today ❤️🔥@ImRo45 pic.twitter.com/46BrlpKim6
— Rohit Sharma Trends™ (@TrendsRohit) August 9, 2023
6-7 करोड़ का है कार कलेक्शन
एक मैग्जीन की मानें तो रोहित शर्मा की सालाना कमाई 214 करोड़ रुपये हैं. उनके कार कलेक्शन में 6-7 करोड़ की गाड़ियां शामिल हैं, जिसमें लैम्बोर्गिनी, मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू और टोयोटा की कारें हैं. रोहित शर्मा को बीसीसीआई द्वारा एक साल में 7 करोड़ रुपये दिया जाता है. मैच की बात करें तो ग्रेड ए के प्लेयर होने पर हिटमैन को एक वनडे के 6 लाख रुपये और एक टेस्ट के 15 लाख रुपये मिलते हैं. रोहित को आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस द्वारा मोटी रकम थमाई जाती है.
रेस्ट के बाद रोहित शर्मा 31 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में नजर आएंगे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हिटमैन टीम की कमान संभालेंगे. वहीं, वर्ल्ड कप रोहित के लिए सबसे बड़ा मिशन होगा. मेगा टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है. घरेलू सरजमीं पर भारत ने साल 2011 में वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था.
.
Tags: Rohit sharma, Team india
FIRST PUBLISHED : August 10, 2023, 14:37 IST
[ad_2]