नई दिल्ली. वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित 18 सदस्यीय टीम घोषित हो चुकी है. इससे पहले टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. टी20 सीरीज के लिए 27 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को टीम में जगह मिली है. उनका इंटरनेशनल डेब्यू अभी बाकी है. इस बीच स्पेंसर ने इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड के अपने डेब्यू मैच में कमाल का प्रदर्शन किया. जॉनसन ने 20 गेंद में सिर्फ एक रन दिया और 3 बल्लेबाजों को आउट किया. यह पुरुष टी20 में 20 या उससे अधिक बॉल फेंकने वाले किसी गेंदबाज का चौथा बेस्ट प्रदर्शन है.
स्पेंसर जॉनसन यदि साउथ अफ्रीका में भी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे, तो उन्हें वर्ल्ड कप का भी टिकट मिल सकता है. ओवल इन्विंसिबल्स से खेल रहे जॉनसन ने 20 में से 19 डॉट बाॅल डाली. उन्होंने 2 बल्लेबाजों को बोल्ड किया. उनके बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ ओवल को 94 रन से बड़ी जीत मिली. मैच में ओवल ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 186 रन बनाए. जवाब में मैनचेस्टर की टीम 89 गेंद पर 92 रन बनाकर सिमट गई. स्पेंसर जॉनसन के अलावा सुनील नरेन को भी 3 विकेट मिला. नरेन ने 20 गेंद पर 12 रन दिए.
20 balls, 3 wickets, ONLY 1 RUN conceded!
Spencer Johnson, a debut nobody will forget. 👏
.
.#TheHundred pic.twitter.com/VhVgaW9XzS— FanCode (@FanCode) August 10, 2023
अक्षय कर्नेवार ने बिना रन दिए 2 विकेट लिए
टी20 के रिकॉर्ड की बात करें, तो भारतीय स्पिनर अक्षय कर्नेवार ने 2021 में विदर्भ और मणिपुर के मैच में 4 ओवर में बिना रन दिए 2 विकेट लिए थे. वहीं 2021 में साद बिन जफर ने भी कनाडा और पनामा के मैच में 24 गेंद पर बिना रन दिए 2 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं कैरेबियन प्रीमियर लीग में पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने 2018 में 24 गेंद पर सिर्फ एक रन खर्च किए और 2 विकेट झटके. अब स्पेंसर जॉनसन ने एक रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.
स्पेंसर जॉनसन के ओवरऑल टी20 के रिकॉर्ड को देखें, तो वे अब तक 11 मैच में 24 की औसत से 12 विकेट ले चुके हैं. एक रन देकर 3 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा है. इकोनॉमी 7 से कम की है. वे 4 फर्स्ट क्लास मैच में 20 और 6 लिस्ट-ए मैच में 6 विकेट झटक चुके हैं.
.
Tags: Australia, The Hundred, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : August 10, 2023, 15:30 IST