[ad_1]
नई दिल्ली. टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के एक अहम मैच में इंग्लैंड के खिलाफ उतर रही है. हालांकि लखनऊ में खेले जा रहे मैच में टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी है. रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन पारी के दम पर टीम ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 229 रन बनाए हैं. मैच में विराट कोहली कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और शून्य पर आउट हुए. वर्ल्ड कप में वे पहली बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं. इसके बाद वे ड्रेसिंग रूम में काफी गुस्से में नजर आए. इससे पहले टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के अपने पांचों मैच जीते हैं. दूसरी ओर इंग्लिश टीम 5 में से सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है. वह सेमीफाइनल की रेस से भी लगभग बाहर हो चुकी है.
विराट कोहली रविवार को इंटरनेशनल क्रिकेट में 34वां बार शून्य पर आउट हुए हैं. कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे ड्रेसिंग रूम में पहुंचने के बाद गुस्से में नजर आ रहे हैं. वे सोफे पर बैठते ही हाथ पटकते हुए दिखाई दे रहे हैं. वे 9 गेंद पर बिना कोई रन बनाए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली का शिकार हुए. बड़ा शॉट मारने के चक्कर में कोहली मिड ऑफ पर बेन स्टोक्स को कैच दे बैठे. मैच की बात करें, तो रोहित शर्मा ने 87 तो सूर्यकुमार यादव 49 रन बनाकर आउट हुए.
Virat Kohli is furious with himself
After his dismissal pic.twitter.com/DXWzrXofOp— cric_mawa (@cric_mawa_twts) October 29, 2023
मुथैया मुरलीधरन के नाम है वर्ल्ड रिकॉर्ड
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम है. वे 59 रन बार शून्य पर आउट हुए हैं. भारत की ओर जहीर खान सबसे अधिक 44 बार शून्य पर आउट हुए हैं. पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 34 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं.
World Cup के बाद वेस्टइंडीज चैंपियंस ट्रॉफी से हुआ बाहर, ICC ने किया कन्फर्म, इंग्लैंड पर भी खतरा
मौजूदा वर्ल्ड कप में पूर्व कप्तान विराट कोहली के प्रदर्शन को देखें, तो वे अब तक 6 पारियों में 89 की औसत से 354 रन बना चुके हैं. एक शतक और 3 अर्धशतक लगाया है. नाबाद 103 रन बेस्ट प्रदर्शन है. कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की ओर सबसे अधिक 398 रन बनाए हैं. उन्होंने भी एक शतक और 2 अर्धशतक जड़ा है.
.
Tags: Team india, Virat Kohli, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 18:00 IST
[ad_2]