VIDEO: श्रेयस अय्यर का अद्भूत कैच, 152 रन की पारी खेलने वाले बैटर का खेल खत्म, रोहित ने लगा लिया गले

[ad_1]

नई दिल्ली. टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के 21वें मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ रही है. धर्मशाला में खेले जा रहे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. टीम ने 2 बदलाव किए गए हैं. हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर यह मैच नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को मौका मिला है. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को मैच में अच्छी शुरुआत दिलाई है. न्यूजीलैंड के ओपनर बैटर डेवॉन कॉनवे खाता तक नहीं खेल सके. उन्होंने वनडे में 5 शतक लगाए हैं और औसत 50 से अधिक का है.

मोहम्मद सिराज ने पारी के चौथे ओवर की तीसरी गेंद पैड पर डाली. बाएं हाथ के बैटर डेवॉन कॉनवे लेग साइड पर शॉट खेलने गए. श्रेयस अय्यर ने डाइव लगाते हुए बेहतरीन कैच पकड़ा. इसके बाद वे मैदान में जश्न मनाने लगे. कप्तान रोहित शर्मा ने भी उन्हें गले लगा लिया. 32 साल के कॉनवे ने वर्ल्ड कप 2023 के ओपनिंग मैच में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 152 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस कारण न्यूजीलैंड ने डिफेंडिंग चैंपियन के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी.

नंबर-1 पर पहुंचने का मौका
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. दोनों ही टीम ने 4-4 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की. भारत और कीवी टीम के 8-8 अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट के कारण न्यूजीलैंड की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर है. भारतीय टीम यदि आज का मैच जीत लेती है, तो टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी. टीम इंडिया ने अब तक सभी 4 मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते हैं. टीम आज भी चेज करेगी.

पाकिस्तान टीम से हुआ बाहर, अब कप्तान बाबर आजम पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने 4 साल पहले…

टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी लेने के सवाल पर राेहित शर्मा ने कहा कि यहां शाम को ओस पड़ेगी. इस कारण हमने यह फैसला किया. न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने भी कहा कि हम भी टॉस जीतने पर पहले गेंदबाजी ही करते.

Tags: New Zealand, Shreyas iyer, Team india, World cup 2023



[ad_2]

Leave a Comment