VIDEO: टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत ने उठाया बल्ला, लोकल गेंदबाजों को खूब धोया

[ad_1]

हाइलाइट्स

ऋषभ पंत इस समय चोट से उबर रहे हैं
उन्होंने 15 अगस्त को प्रैक्टिस मैच में हिस्सा लिया

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी को लेकर अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता लेकिन लेफ्ट हैंड बैटर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें यह टैलेंटेड बैटर गगनचुंबी छक्का जड़ते हुए नजर आ रहा है. वीडियो को देखकर लगता है कि पंत तेजी से रिकवरी कर रहे हैं और वह जल्द ही क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. पंत इस समय बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिवकरी की प्रक्रिया में जुटे हैं.

यह वीडियो एनसीए में एक प्रैक्टिस मैच के दौरान का है जहां पंत बैटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने एक जबरदस्त छक्का भी जड़ा जिसे देखकर फैंस झूम उठे. रिपोर्ट की मानें तो 15 अगस्त को पंत ने एक प्रैक्टिस मैच में हिस्सा लिया. पिच पर पहुंचते ही फैंस पंत का नाम लेकर जोर जोर से चिल्लाने लगे.

वह शानदार प्लेयर है लेकिन… कपिल देव की संजू सैमसन को दो टूक, टीम इंडिया के लिए भी कही बड़ी बात

VIDEO: भारतीय महिला एंकर ने बाबर आजम को किया ‘क्लीन बोल्ड’, सोशल मीडिया पर खूब मजे ले रहे लोग

पिछले साल दिसंबर में घायल हो गए थे पंत
ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में सड़क हादसे में घायल हो गए थे. लेकिन अब वह तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. पंत की इस साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वापसी की उम्मीद की जा रही है. भारतीय टीम वर्ल्ड कप के बाद इस साल के अंत में साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी. हाल के दिनों में टीम इंडिया को पंत की कमी महसूस हुई है. हालांकि इस दौरान भारत ने टेस्ट में केएस भरत और लिमिटेड ओवर्स में ईशान किशन को आजमाए बावजूद इसके कोई भी विकेटकीपर इंप्रेस नहीं कर सका.

पंत का इंटरनेशनल करियर
25 वर्षीय ऋषभ पंत ने अभी तक 33 टेस्ट, 30 वनडे और 66 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. पंत ने टेस्ट मैचों में 5 शतक और 11 अर्धशतकों की मदद से 2271 रन बनाए हैं जबकि वनडे में 865 रन उनके नाम दर्ज हैं. टी20 में पंत ने 987 रन बनाए हैं.

Tags: Rishabh Pant



[ad_2]

Leave a Comment