[ad_1]
हाइलाइट्स
रोहित शर्मा ने 2019 वर्ल्ड कप में ठोके थे 5 शतक.
रोहित शर्मा ने 2019 वर्ल्ड कप में ठोके थे 5 शतक.
नई दिल्ली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma), जिन्हें छक्कों का सरताज कहें तो गलत नहीं होगा. हिटमैन ने वर्ल्ड कप 2023 में छक्कों की ऐसी बौछार कर दी कि उन्होंने यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को पीछे कर दिया. रोहित इंटरनेशनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. हिटमैन वो बल्लेबाज हैं जो आते ही छक्कों में डील करते हैं. उनकी किसी भी 50 रन से ज्यादा की पारी को देखा जाए तो उसमें कम से कम एक या दो छक्के देखने को मिलेंगे. ऐसे में शायद ही किसी को पता हो कि हिटमैन ने वर्ल्ड कप में बिना एक भी छक्के के शतक ठोक डाला था.
रोहित शर्मा 2019 वर्ल्ड कप में कमाल की फॉर्म में नजर आए थे. उन्होंने उस टूर्नामेंट में 5 शतक लगाए थे और वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज साबित हुए हैं. 2019 के 5 शतकों में एक शतक ऐसा भी था जो हिटमैन ने बिना छक्के ही ठोक दिया था. ये शतक इंग्लैंड के खिलाफ आया था. इस मुकाबले में इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉनी बेयरिस्टो के शतक और बेन स्टोक्स की 79 रन की तेज पारी की बौदलत भारत के सामने 338 रन का बड़ा लक्ष्य रख दिया था. जवाबी कार्यवाही में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, केएल राहुल शून्य पर आउट हो गए थे. जिसके चलते रोहित ने सूझ-बूझ भरी बल्लेबाजी की.
रोहित शर्मा ने लगाए थे 15 चौके
इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी के दौरान रोहित शर्मा ने 15 चौकों की मदद से 109 गेंदो में 102 रन की शानदार पारी खेली थी. हिटमैन के आउट होने के बाद टीम इंडिया बैकफुट पर नजर आई. विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन मैच फिनिश करने में कामयाब नहीं हो सके थे. इस मैच में भारत को 31 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. उस साल इंग्लैंड की टीम ने ही खिताबी जीत दर्ज की थी.
इंग्लैंड से होगी टक्कर
इस बार वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा कमाल की फॉर्म में नजर आए हैं. उन्होंने एक शतक के साथ 4 ताबड़तोड़ पारियों को अंजाम दिया है. रोहित की कप्तानी वाली टीम लगातार पांच मुकाबले जीत चुकी है. अब टीम इंडिया अगला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को लखनऊ में खेलेगी. देखना होगा भारतीय टीम इस मैच में इंग्लैंड से पुराना हिसाब करने में कामयाब हो पाती है या नहीं.
.
Tags: India Vs England, Rohit sharma, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 25, 2023, 08:01 IST
[ad_2]