हाइलाइट्स
मैक्सवेल ने महज 40 गेंदों पर बना डाला शतक
वनडे में छक्कों के मामले में कालिस, वीरू से आगे निकले
मार्करम के 49 गेंदों पर शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा
नई दिल्ली. वर्ल्डकप 2023 में नीदरलैंड्स के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया (Australia vs Netherlands) के ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने दिखाया कि क्यों उन्हें शॉर्टर फॉर्मेट का खतरनाक बैटर माना जाता है. मैक्सवेल ने बुधवार को वर्ल्डकप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा और उनके ताकतवर प्रहारों के आगे नीदरलैंड्स के बॉलर बेबस नजर आए.दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर ‘मैक्सी’ ने महज 40 गेंदों पर शतक जड़ा और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम (Aiden Markram)की ओर से 7 अक्टूबर 2023 को बनाए गए रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया.
मार्करम ने श्रीलंका के खिलाफ इसी मैदान पर 49 गेदों पर वर्ल्डकप का सबसे तेज शतक बनाया था लेकिन उनका यह रिकॉर्ड दो सप्ताह से कुछ अधिक समय तक ही रह पाया.
ग्लेन मैक्सवेल ने बनाया विश्व कीर्तिमान, वर्ल्ड कप इतिहास का ठोका सबसे तेज शतक
मैक्सवेल ने मैच में महज 53 गेंदों पर 106 रन की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के लगाए. यह मैक्सवेल की पारी का ही कमाल था कि मैच में एक समय 50 ओवर में 340 से 350 रन का स्कोर बनाती नजर आ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम छलांग लगाते हुए 399/8 के स्कोर तक पहुंच गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए मैक्सवेल के अलावा डेविड वॉर्नर (104) ने भी शतकीय पारी खेली.
इरफान पठान के राशिद खान के साथ डांस पर पाकिस्तान के दिग्गजों को लगी मिर्ची
अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान मैक्सवेल ने एक ही झटके में दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस (Jacques Kallis), भारत के वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)और वेस्टइंडीज के किरेन पोलार्ड (Kieron Pollard)के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. आज के मैच में लगाए 8 छक्कों के साथ वनडे में मैक्सवेल के अब 138 छक्के हो गए हैं. अपनी पारी के दौरान उन्होंने कालिस (137 छक्के),पॉल स्टर्लिंग व सहवाग (136-136 छक्के),पोलार्ड (135 छक्के), लारा (133 छक्के) और शेन वाटसन (131 छक्के) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. कालिस ने अफ्रीका,आईसीसी और दक्षिण अफ्रीका की ओर से खेलते हुए वनडे में 137 छक्के लगाए. इसी तरह वीरू ने एशिया, आईसीसी और इंडिया तथा लारा ने आइसीसी और वेस्टइंडीज टीम की ओर से खेलते हुए यह छक्के लगाए थे.
.
Tags: Australia Cricket Team, Glenn Maxwell, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 25, 2023, 18:56 IST