WC 2023: दक्षिण अफ्रीका से मिली हार के बाद बाबर आजम ब्रिगेड को एक और झटका

[ad_1]

हाइलाइट्स

पाक प्‍लेयर्स की 20 फीसदी मैच फीस काटी गई
तय समय में चार ओवर कम करने की मिली ‘सजा’
WC 2023 में अंतिम 4 की रेस से बाहर हो चुकी है टीम

नई दिल्‍ली. वर्ल्‍डकप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्‍तान टीम (Pakistan cricket team) की ‘विदाई’ की पूरी तैयारी हो चुकी है. पाक टीम को शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (Pakistan vs South Africa) बेहद रोमांचक मुकाबले में एक विकेट की हार का सामना करना पड़ा. टीम की यह लगातार चौथी हार रही और बाबर आजम ब्रिगेड अपने छह मैचों में से चार  गंवा चुकी है और चार अंक के साथ अंकतालिका में छठे स्‍थान पर है.

पाकिस्‍तान टीम को अब 31 अक्‍टूबर को बांग्‍लादेश, 4 नवंबर को न्‍यूजीलैंड और 11 नवंबर को इंग्‍लैंड का मुकाबला करना है. यदि बाबर बिग्रेड अपने शेष तीनों मैच जीत भी जाती है तो भी सेमीफाइनल में स्‍थान बनाने की उसकी संभावना खत्‍म हो चुकी है.

20 दिन..22 मैच.. टूटा WC का ‘महारिकॉर्ड’, 9 घंटों में खड़ा हुआ रनों का पहाड़

इस बीच, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में मिली हार के बाद पाकिस्‍तान टीम को एक और झटका लगा है. मैच में स्‍लो ओवररेट के लिए पाकिस्‍तान टीम की 20 फीसदी मैच फीस काटी गई है. चेन्नई के चेपॉक मैदान पर हुए इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी पारी के दौरान पाकिस्‍तान ने निर्धारित समय में चार ओवर कम फेंके.आईसीसी कोड ऑफ कंडक्‍ट के अनुसार, तय समय में कम फेंके गए हर ओवर के लिए प्‍लेयर्स पर उनकी मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है,  इस तरह पाक टीम पर यह जुर्माना लगाया गया है. दक्षिण अफ्रीका से पाकिस्तान की एक विकेट की हार के बाद ग्राउंड अंपायर एलेक्स व्हार्फ और पॉल रीफेल तथा तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ व चौथे अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने पाकिस्‍तान टीम को स्‍लो ओवररेट का दोषी माना.पाकिस्‍तान टीम के कप्‍तान बाबर आजम (Babar Azam) ने इस जुर्माने को स्‍वीकार कर लिया है.

इंग्‍लैंड टीम के ‘बाहर’ होने के बाद दो दिग्‍गजों में छिड़ा ‘बयान वार’

इस मैच में पहले बैटिंग  करते हुए पाकिस्‍तान टीम 46.4 ओवर में 270 के स्‍कोर पर आउट हो गई थी.जवाब में एक समय 6 विकेट पर 250 रन बनाते हुए मजबूती से जीत की ओर बढ़ रही दक्षिण अफ्रीका की टीम एडेन मार्करम (91) के आउट होने के बाद लड़खड़ा गई. 260 के स्‍कोर तक पहुंचते-पहुंचते टीम के 9 विकेट गिर चुके थे. निर्णायक क्षणों में में केशव महाराज और तबरेज शम्‍सी ने आखिरी विकेट के लिए 11 महत्‍वपूर्ण रन जोड़ते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया.

Tags: Pakistan cricket team, Pakistan vs South Africa, World cup 2023



[ad_2]

Leave a Comment