WC 2023: धर्मशाला में कीवी टीम को हरा चुकी टीम इंडिया, लेकिन प्‍लेइंग-XI में नहीं होगा ‘प्‍लेयर ऑफ द मैच’

[ad_1]

हाइलाइट्स

धर्मशाला में चार मैचों में दो जीत हासिल कर चुकी टीम इंडिया
वर्ष 2016 में कीवी टीम को छह विकेट से पराजित किया था
तीन विकेट लेने वाले हार्दिक पंड्या रहे थे प्‍लेयर ऑफ द मैच

नई दिल्‍ली. वर्ल्‍डकप 2023 (World Cup 2023)के अंतर्गत अब से कुछ देर बाद भारतीय टीम (Team India) का मुकाबला न्‍यूजीलैंड (India vs New Zealand)के साथ होने वाला है. यह मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्‍टेडियम पर खेला जाएगा. यह मैच रोमांचक होने की संभावना हैं इसकी वजह यह है कि ये दोनों ही टूर्नामेंट में अब तक सबसे अच्‍छा प्रदर्शन करने वाली टीमें हैं. चार मैचों में चार जीत के रिकॉर्ड के साथ न्‍यूजीलैंड की टीम इस समय अंकतालिका में पहले स्‍थान पर है जबकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम इंडिया नेट रन रेट के आधार पर थोड़ा पीछे रहते हुए दूसरे स्‍थान पर है. धर्मशाला मैदान की बात करें तो भारतीय टीम यहां न्‍यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच खेली है और इसमें जीत हासिल की है.

बांग्‍लदेश के खिलाफ पिछले मैच में टीम इंडिया को उस समय झटका लगा जब चोटिल होने के कारण हरफनमौला हार्दिक पंड्या(Hardik Pandya)को मैदान से बाहर होना पड़ा. कीवी टीम के खिलाफ आज के मैच में टीम को पंड्या की सेवाएं नहीं मिल सकेंगी. उम्‍मीद जताई जा रही है कि 29 अक्‍टूबर को इंग्‍लैंड के खिलाफ लखनऊ में होने वाले मैच में टीम को इस धाकड़ खिलाड़ी की सेवाएं मिल पाएंगी. वैसे तो वनडे में भारतीय टीम प्रदर्शन के मामले में न्‍यूजीलैंड पर भारी है लेकिन एक तथ्‍य यह भी है कि वर्ल्‍डकप जैसे टूर्नामेंट में कीवी टीम का रिकॉर्ड इससे अच्‍छा है.

बारिश से नहीं धुलेगा भारत-न्यूजीलैंड मैच, ‘नाग’ देवता निभाएंगे अहम रोल

दोनों मुल्‍क अब तक वनडे में 116 मैचों में आमने-सामने आ चुके हैं जिसमें भारत ने 58 और न्‍यूजीलैंड ने 50 में जीत हासिल की है. एक मैच टाई रहा है जबकि 7 मैचों का नतीजा नहीं निकल सका है. वर्ल्‍डकप में दोनों टीमें आठ बार टकराई हैं जिसमें पांच बार न्‍यूजीलैंड और तीन बार भारत जीता है. भारतीय टीम ने न्‍यूजीलैंड पर वर्ल्‍डकप में अपनी पिछली जीत 2003 के वर्ल्‍डकप में हासिल की थी. दूसरे शब्‍दों में कहें तो भारत 20 सालों से वर्ल्‍डकप में न्‍यूजीलैंड पर जीत हासिल नहीं कर सका है.

‘जिस विकेट पर 350 रन बने, वो अच्छी…बाकी?’ भारतीय पिचों को ‘औसत’ रेटिंग देने को लेकर ICC पर भड़के द्रविड़

भारतीय टीम का धर्मशाला के मैदान पर रिकॉर्ड अब तक 50-50 का है. टीम ने यहां पर चार मैच खेले हैं जिसमें दो जीते हैं और दो हारे हैं. वैसे न्‍यूजीलैंड के खिलाफ इस मैदान पर खेले एकमात्र मैच में भारतीय टीम, न्‍यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा चुकी है. मजे की बात यह है कि इस मैच में हार्दिक पंड्या प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे थे जो चोटिल होने के चलते वर्ल्‍डकप 2023 के अंतर्गत आज होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे.

इंग्लैंड पर वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा, कैप्टन बटलर का भी विश्वास डगमगाया

16 अक्‍टूबर 2016 में हुए इस मैच में पहले बॉलिंग करते हुए टीम इंडिया ने कीवी टीम को 43.5 ओवर में 190 के छोटे से स्‍कोर पर समेट दिया था. न्‍यूजीलैंड को 190 रन पर समेटने में हरफनमौला हार्दिक पंड्या का अहम रोल था जिन्‍होंने 31 रन देकर तीन विकेट लिए थे. उमेश यादव और केदार जाधव ने भी दो-दो विकेट लिए थे. जवाब में खेलते हुए विराट कोहली के नाबाद 85 रन (81 गेंद, 9 चौके व एक छक्‍का) की मदद से भारत ने टारगेट चार विकेट खोकर हासिल कर लिया था. हार्दिक इस मैच के सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी रहे थे.

Tags: Hardik Pandya, India vs new zealand, Team india, World cup 2023

[ad_2]

Leave a Comment