WC: 5 मैच..45 विकेट.. हिमाचल से लेकर दिल्ली तक, हर मैच में किस टीम के गेंदबाजों का बोलबाला? सभी के खाते आता है विकेट

[ad_1]

हाइलाइट्स

साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को दी करारी शिकस्त.
क्विंटन डि कॉक ने ठोकी वर्ल्ड कप तीसरी सेंचुरी.

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का रोमांच चरम पर है. हर मुकाबले के बाद प्वाइंट्स टेबल में उलटफेर देखने को मिल रहा है. भारत और न्यूजीलैंड के साथ साउथ अफ्रीका भी मेगा इवेंट में दहाड़ती नजर आ रही है. नीदरलैंड्स के बड़े उलटफेर को हटा दें तो मुकाबला चाहे भारत के किसी कोने में हो ये टीम हर तरह से विरोधी टीमों पर हावी नजर आई. बल्लेबाजी में 5 में से 4 मुकाबलों में साउथ अफ्रीका ने 300 से नीचे स्कोर नहीं बनाया. वहीं, गेंदबाजी में भी भारतीय पिचों पर इस टीम के गेंदबाजों की झोली खाली नहीं दिखी.

साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने वर्ल्ड कप में अभी तक 5 मुकाबलो में 4 टीमों को पूरी तरह से ढेर किया है. इस लिस्ट में श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं. लेकिन 5 में से 5 मुकाबलों में साउथ अफ्रीका के एक भी गेंदबाज की झोली खाली नहीं रही. सभी गेंदबाजों के हाथ विकेट लगे. एकमात्र नीदरलैंड्स की टीम थी जिसके खिलाफ अफ्रीकी गेंदबाज 8 विकेट गिराने में कामयाब हुए. इसके बावजूद टीम के सभी गेंदबाजों के खाते विकेट लगे थे. अब जब बांग्लादेश के खिलाफ अपने 5वें मैच में प्रोटियाज टीम मैदान में उतरी तो यहां भी ये सिलसिला जारी रहा. टीम के दो गेंदबाजों के हाथों 2-2 विकेट लगे जबकि इतने ही बॉलर्स ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. जेराल्ड कोइट्जे ने 3 विकेट झटके. बांग्लादेश के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने 149 रन से बड़ी जीत दर्ज की.

बल्लेबाजी में टीम ने मचाया धमाल

साउथ अफ्रीका की टीम ने बल्लेबाजी में भी रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. इस टूर्नामेंट में 5 में से 4 मैच में साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करने उतरी और चारो मुकाबलों में रनों का अंबार लगा दिया. श्रीलंका के खिलाफ टीम ने 428 रनों का पहाड़ खड़ा किया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने 311 रन बनाए. इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भी इस टीम ने 399 और 382 रन का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा कर दिया.

World Cup: टीम इंडिया में इंग्लैंड का असली ‘दुश्मन’ कौन? 4 मुकाबलों में बैठा बाहर, अब रोहित नहीं करेंगे गलती

बल्लेबाजी में टीम के स्टार बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक का अहम योगदान रहा. उन्होंने 5 में से 3 मैच में शतकीय पारी खेली हैं. पहले श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डि कॉक ने 2 लगातार शतक ठोक दिए. उसके बाद अब बांग्लादेश के खिलाफ 174 रन की पारी से वर्ल्ड कप के इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है.

Tags: Bangladesh, South africa, World cup 2023

[ad_2]

Leave a Comment