हाइलाइट्स
वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने किया शानदार प्रदर्शन.
लगातार तीसरी जीत की तरफ साउथ अफ्रीका.
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में भारत न्यूजीलैंड के अलावा साउथ अफ्रीका की टीम भी गरजती नजर आई है. इस टीम ने हर तरीके से विरोधी टीमों में खौफ पैदा कर दिया है, फिर चाहे बात बल्लेबाजी की हो या फिर गेंदबाजी की. प्रोटियाज टीम जब पहले बल्लेबाजी करने उतरती तो 300 से ज्यादा रन स्कोरबोर्ड पर नजर आते. वहीं, गेंदबाजी में इस टीम ने अभी तक अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है. मेगा इवेंट के टॉप विकेट टेकर्स में इस टीम के दो गेंदबाज टॉप-5 में नजर आते हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम ने वर्ल्ड कप में अपना छठा मुकाबला खेला. इस मैच में भी गेंदबाजों ने सिलसिला जारी रखा और पाकिस्तान के परखच्चे उड़ा दिए. टीम के स्टार पेसर मार्को यान्सन ने 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा तबरेज शम्सी ने भी अपनी फिरकी का कमाल दिखाया और 4 विकेट झटक दिए. मार्को यान्सन साउथ अफ्रीका के वो गेंदबाज हैं जिन्होंने अभी तक हर मुकाबले में कम से कम दो विकेट अपने नाम किए हैं.
टॉप-5 गेंदबाजों में साउथ अफ्रीका के 2 बॉलर्स
वर्ल्ड कप में अभी तक टॉप-5 गेंदबाजों की बात करें तो मार्को यान्सन और जेराल्ड कोइट्जे नजर आते हैं. मार्को यान्सन ने ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जाम्पा की बराबरी कर ली है. उन्होंने 6 मैच में 13 विकेट अपने नाम किए जबकि जाम्पा ने 5 मैच में इतने विकेट हासिल किए. इसके अलावा 5 मुकाबलों में जेराल्ड ने जसप्रीत बुमराह को पछाड़ दिया है. बुमराह ने 5 मुकाबलों में 11 विकेट लिए जबकि जेराल्ड ने 12 विकेट हासिल कर लिए हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका की तरफ से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली. इस मुकाबले में कोइट्जे के खाते में भी 2 विकेट आए. शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान की टीम महज 270 रन पर सिमट गई.
.
Tags: Pakistan cricket team, South africa, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 27, 2023, 19:56 IST