नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले अभी भारत में खेले जा रहे हैं. आईसीसी फिर से चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित करने जा रहा है. मुकाबले 2025 में पाकिस्तान में होने हैं. इसमें कितनी टीमें होंगी और क्वालिफिकेशन के क्या नियम होंगे, आईसीसी ने तस्वीर साफ कर दी है. मेजबान होने के नाते पाकिस्तान को टूर्नामेंट में डायरेक्ट एंट्री मिलेगी. 8 टीमों के टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की टीम नहीं खेल सकेगी. टीम वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर सकी थी. पहली बार वनडे वर्ल्ड कप बिना वेस्टइंडीज के खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने 2 बार वनडे वर्ल्ड कप तो 2 बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. अंतिम बार चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले 2017 में खेले गए थे.
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी के प्रवक्ता ने बताया कि 2024-31 के बीच 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा. इसमें 8 टीमें उतरेंगी. मेजबान पाकिस्तान के अलावा वर्ल्ड कप 2023 की टॉप-7 टीम को 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका मिलेगा. ऐसे में इंग्लैंड के भी टूर्नामेंट में खेलने पर संशय है. इंग्लिश टीम अभी पॉइंट टेबल में सबसे निचले 10वें क्रम पर है. जानकारी के अनुसार, 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा. इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होगा.
वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे बाहर
आईसीसी के नियम से साफ है कि उसके फुल मेंबर जैसे वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और आयरलैंड चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल सकेंगे. तीनों ही टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थीं. 2013 और 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें, तो रैंकिग की टॉप-8 टीमों को मौका मिला था. 2029 में भी चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले खेले जाएंगे. अंतिम बार 2017 में इसका आयोजन किया गया था. तब फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर टूर्नामेंट जीता था.
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 2-2 खिताब जीते
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सीजन का आयोजन 1998 में बांग्लादेश में हुआ था. फाइनल में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर खिताब जीता था. अब तक इसमें 8 सीजन हो चुके हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक 2-2 बार खिताब जीता है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ने भी एक-एक बार टाइटल जीता है. 2002 में बारिश के चलते फाइनल नहीं हो सका था. इस कारण भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था.
World Cup के बीच पाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल, खिलाड़ी ने कहा- PCB नहीं चाहता हम जीतें, ताकि…
अंतिम आईसीसी ट्रॉफी है भारत की
टीम इंडिया ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब एमएस धोनी की अगुआई में जीता था. यह टीम का अंतिम आईसीसी खिताब है. इसके बाद टीम इंडिया अब तक खिताब नहीं जीत सकी है. 2013 में बर्मिंघम में खेले गए फाइनल में इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हराया था. बारिश के चलते मैच को 20-20 ओवर का कर दिया गया था. टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 129 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम 124 रन ही बना सकी. रवींद्र जडेजा ने नाबाद 33 रन बनाने के अलावा 2 विकेट भी झटके. वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. आईसीसी ने हर साल एक इवेंट कराने का प्लान तैयार किया है. 2024 में जून में टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले संयुक्त रूप से वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने हैं.
.
Tags: Champions Trophy, Team india, West indies, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 17:06 IST