नई दिल्ली. वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम घोषित करने की अंतिम तारीख सामने आ गई है. टूर्नामेंट के मुकाबले 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में खेले जाने हैं. जानकारी के अनुसार सभी टीमों को 5 सितंबर तक अपनी संभावित 15 खिलाड़ियों की लिस्ट आईसीसी को देनी है. यानी इसमें एक महीने से कम का समय बचा है. हालांकि सभी 10 टीमें इसमें बदलाव कर सकेंगी. मालूम हो कि 46 दिन तक चलने वाले आईसीसी टूर्नामेंट में कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे. इसके लिए 10 वेन्यू तय किए गए हैं. टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी किया जा चुका है, लेकिन कुछ मैचों की तारीख में बदलाव किया जा सकता है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सभी टीमों को 5 सिंतबर तक 15 खिलाड़ियों की लिस्ट आईसीसी को देनी है. हालांकि इसमें 27 सितंबर तक बदलाव किया जा सकेगा. लेकिन इसके बाद बदलाव के लिए आईसीसी की टेक्निकल कमेटी से मंजूरी लेनी होगी. वर्ल्ड कप की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 18 सदस्यीय संभावित टीम घोषित कर दी है. उसे साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के खिलाफ कुल 8 वनडे खेलने हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम वनडे 27 सितंबर को होना है. इस दिन खिलाड़ियों के भाग्य का फैसला हो सकता है.
टीम इंडिया के पास अधिकतम 9 मैच
टीम इंडिया के वनडे मुकाबलों की बात करें, तो उसके पास वर्ल्ड कप से पहले अधिकतम 9 ही मैच बचे हुए हैं. 6 मैच एशिया कप के जबकि 3 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ. 30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में भारत को ग्रुप राउंड में पाकिस्तान और नेपाल से भिड़ना है. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 2 सितंबर को होना है. इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम को सुपर-4 में 3 मैच खेलने हैं. यदि टीम टॉप-2 में जगह बनाने में सफल रही थी, तो उसे फाइनल में एक और मैच खेलने को मिलेगा. पिछले एशिया कप की बात करें, तो भारतीय टीम खिताबी दौर में नहीं पहुंच सकी थी. फाइनल श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया था. श्रीलंका की टीम चैंपियन बनी थी.
बाबर आजम देखते ही देखते 50 शतक तक पहुंचे, काेहली और रोहित कहां हैं? World Cup 2023 में हाेगी जंग
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 22 सितंबर से शुरू हो रही है. पहला मैच मोहाली में खेला जाना है. अन्य 2 मुकाबले 24 सितंबर को इंदौर में जबकि 27 सितंबर को राजकोट में होना है. मालूम हो कि टीम इंडिया 2011 के बाद से वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है.
.
Tags: BCCI, ICC, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : August 08, 2023, 16:14 IST