[ad_1]
नई दिल्ली. वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय की संभावित 19 सदस्यीय टीम लगभग तैयार हो गई है. बीसीसीआई के सेलेक्टर्स इन 19 में से किन 15 खिलाड़ियों को आईसीसी टूर्नामेंट में मौका देते हैं, यह देखने वाली बात होगी. सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन वेस्टइंडीज दौरे पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. ऐसे में 15 में दोनों की जगह पक्की नहीं दिख रही है. अतिरिक्त तेज गेंदबाज के रूप में जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर में से किसी एक को जगह मिल सकती है. वर्ल्ड कप के मुकाबले 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने हैं. टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के पहले पहले मैच में 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भारत एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए 16 से लेकर 18 खिलाड़ियों का चयन कर सकता है. जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर को श्रीलंका में होने वाले एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू सीरीज में मौका मिलना तय है. चोटिल केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के आने से भारत की स्थिति और मजबूत हो जाएगी.
तीसरा स्पिनर कौन होगा?
टीम में अतिरिक्त तेज गेंदबाज और तीसरे स्पिनर को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. जसप्रीत बुमराह ने चोट से उबरने के बाद वापसी कर ली है और 80 प्रतिशत फिट होने पर भी वह वर्ल्ड कप में खेलेंगे. इसी तरह से मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का खेलना भी तय है. हार्दिक पंड्या चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे. उम्मीद है कि वह प्रत्येक मैच में 6 से 8 ओवर करेंगे और ऐसे में रिजर्व तेज गेंदबाज की भूमिका महत्वपूर्ण बन जाती है.
शार्दुल का प्रदर्शन रहा है अच्छा
अगर प्रदर्शन की बात करें, तो शार्दुल ठाकुर काफी आगे हैं और उन्होंने वेस्टइंडीज के दौरे में 3 वनडे मैच में 8 विकेट लिए थे. जहां तक जयदेव उनादकट का सवाल है, तो उन्हें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज होने का फायदा मिल सकताहै. बाएं हाथ के एक अन्य तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को एशियन गेम्स के लिए टीम में चुना गया है. ऐसे में उनादकट वर्ल्ड कप की टीम में जगह पाने की दौड़ में शामिल हो गए हैं.
जहां तक तीसरे स्पिनर का सवाल है तो अक्षर पटेल अभी यजुवेंद्र चहल से आगे नजर आ रहे है. हालांकि वे रवींद्र जडेजा जैसी ही गेंदबाजी करते हैं. एशिया कप के लिए भारतीय टीम का सेलेक्शन इस सप्ताह के अंत में या अगले सप्ताह किए जाने की संभावना है.
World Cup के लिए इस तारीख तक घोषित करनी होगी टीम, एक महीने से कम का समय, ICC ने बड़ी छूट भी दी
एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए भारत का संभावित कोर ग्रुप
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल.
.
Tags: BCCI, Rohit sharma, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : August 08, 2023, 16:50 IST
[ad_2]