नई दिल्ली. टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में अब तक अपराजेय है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने अब तक 6 मैच खेले और सभी में जीत दर्ज की. टीम 12 अंक के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर है. टूर्नामेंट का 30वां मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. आईसीसी टूर्नामेंट के 13वें सीजन के खेले गए 29 मैच के रिकॉर्ड को देखें, तो पावरप्ले यानी पहले 10 ओवर में भारतीय गेंदबाज अब तक सबसे कंजूस साबित हुए हैं. इकोनॉमी 5 से भी कम की है. वहीं साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने सबसे अधिक विकेट लिए हैं. नीदरलैंड्स के गेंदबाज भी पीछे नहीं हैं. पहले 29 मैच के पावरप्ले का एनालिसिस इस तरह है…
वर्ल्ड कप 2023 में पावरप्ले में सबसे अधिक विकेट लेने वाली टीम की बात करें, तो साउथ अफ्रीका टॉप पर है. उसके गेंदबाजों ने सबसे अधिक 16 विकेट ले चुके हैं. उसके खिलाफ 35 चौके और 12 छक्के लगे हैं. गेंदबाजों ने 5.60 की इकोनॉमी से रन दिए हैं. इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के गेंदबाजों ने पावरप्ले में 10-10 विकेट लिए हैं. नीदरलैंड्स के गेंदबाजों के खिलाफ सिर्फ 4 ही छक्के हैं. वहीं इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ बैटर्स ने 8 छक्के जड़े हैं
भारतीय गेंदबाजों ने झटके 9 विकेट
पहले 10 ओवर्स की बात करें, तो भारती गेंदबाज अब तक 9 विकेट ले चुके हैं. सबसे अधिक 4 विकेट भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ झटका था. भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ 41 चौके जबकि 5 छक्के लगे हैं. 360 गेंद पर भारतीय गेंदबाजों ने 277 रन दिए हैं. वहीं श्रीलंका के गेंदबाजों ने भी पावरप्ले में 9 विकेट अपने नाम किए हैं. लंका के गेंदबाजों के खिलाफ बैटर्स ने 37 चौके और 3 छक्के लगाए हैं.
सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ नहीं मिला विकेट
भारत ने अब तक 6 मैच खेले हैं. इसमें से बांग्लादेश के खिलाफ छोड़कर हर मैच में भारतीय गेंदबाज पावरप्ले में कम से कम एक विकेट लेने में सफल रहे हैं. गेंदबाजों ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक विकेट लिए थे. अफगानिस्तान-पाकिस्तान के खिलाफ एक-एक, न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 तो इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक 4 विकेट मिला. गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम ने सेमीफाइनल में भी जगह पक्की कर ली है. टीम को अगला मुकाबला 2 नवंबर को मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ खेलना है.
बुमराह रन ही नहीं दे रहे
टीम इंडिया के गेंदबाज पावरप्ले में रन खर्च करने के मामले में सबसे कंजूस हैं. भारतीय गेंदबाजों ने अब तक सिर्फ 4.61 की इकोनॉमी से ही रन दिए हैं. 360 में से 250 गेंद पर बैटर्स एक भी रन नहीं बना सके हैं. इसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का रोल अहम है. वे पावरप्ले में 3 से भी कम की इकोनॉमी से रन दे रहे हैं. बांग्लादेश ने 5.03, नीदरलैंड्स ने 5.13, ऑस्ट्रेलिया ने 5.18 और श्रीलंका ने 5.34 की इकोनॉमी से रन दिए हैं.
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन को देखें, तो जसप्रीत बुमराह ने अब तक सबसे अधिक 14 विकेट लिए हैं. चोट के बाद वापसी करते हुए उन्होंने अब तक कमाल का खेल दिखाया है. बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव भी 10 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा मोहम्मद शमी ने 9, रवींद्र जडेजा ने 8, मोहम्मद सिराज ने 6 तो हार्दिक पंड्या ने 5 विकेट लिए हैं. शमी को अब तक सिर्फ 2 ही मैच में मौका मिला है. वे दोनों ही मैच में 4 से अधिक विकेट लेने में सफल रहे हैं.
.
Tags: Netherlands, South africa, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 30, 2023, 18:50 IST